36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : गालूडीह में ओलावृष्टि संग आंधी-बारिश से आठ पंचायतों में ब्लैकआउट, तरबूज, टमाटर समेत कई सब्जियों को नुकसान, किसान हताश

नरसिंहपुर सड़क पर गिरा पेड़ से लगा जाम, बिजली के खंभे व तार गिरने से बिजली गुल

Audio Book

ऑडियो सुनें

गालूडीह. गालूडीह क्षेत्र में सोमवार की शाम तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई. वहीं कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई. तेज आंधी से गालूडीह-नरसिंगपुर रोड में रंकिणी डुंगरी के पास एक पेड़ टूटकर गिर गया. पेड़ पश्चिम बंगाल जाने वाली मुख्य सड़क के बीचोबीच गिर गया. इससे बड़ी घटना होने से बच गयी. सड़क पर पेड़ गिरने से करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से सड़क पर गिरे पेड़ को हटाया गया, तब जाकर यातायात सामान्य हुआ. इधर आंधी से कई गांवों में घरों के छप्पर उड़ने की खबर है. ओलावृष्टि से तरबूज, गोभी, टमाटर समेत अन्य सब्जियों को नुकसान हुआ है.

गालूडीह साप्ताहिक हाट में आंधी से तबाही, पेड़ गिरा व हाइमास्ट लाइट भी गिरी, बिजली गुल

गालूडीह हाटचाली के पास सोमवार साप्ताहिक हाट लगी थी. इसी दौरान शाम में जोरदार आंधी-बारिश से हाट में तबाही मच गयी. आंधी से हाटचाली मुख्य पथ पर पेड़ गिर गया. वहीं हाट में लगी हाइमास्ट लाइट गिरने से लोग बाल-बाल बच गये. उस वक्त हाट में काफी लोग थे. हाइमास्ट लाइट गिरने से लाइट टूट गयी. वहीं विशाल पेड़ गिरने से हाटचाली का मुख्य पथ जाम हो गया. गालूडीह क्षेत्र में अन्य कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे-तार गिरने की खबर है. इससे क्षेत्र की सात-आठ पंचायतों में बिजली गुल हो गयी. देर रात तक बिजली बहाल नहीं हो पायी थी. पेड़ के सड़क पर गिरने से यातायात प्रभावित हुआ. तूफान थमने के बाद स्थानीय लोगों ने पेड़ों को काटकर हटाना शुरू किया.

घाटशिला प्रखंड में आंधी-बारिश के बाद बिजली गुल

घाटशिला प्रखंड में आंधी-बारिश से बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है. शाम में बिजली गुल हो गयी, जो खबर लिखे जाने तक देर रात तक बहाल नहीं हो पायी थी. कई जगहों पर पेड़ की डाली गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप रही. घाटशिला के कीताडीह में पेड़ व डाली गिरने से बिजली ठप रही. घाटशिला के अमाइनगर, ऊपरपावड़ा गहनडीह, दामपाड़ा क्षेत्र के कालापाथर में बिजली प्रभावित रही. विद्युत आपूर्ति ठप होने से अंधेरा छाया रहा. घाटशिला के कनीय अभियंता आकाश कुमार ने बताया कि सभी जगह काम चल रहा है. कुछ घंटों में विद्युत बहाल करने की कोशिश जारी है. कीताडीह विद्युत सर्विस स्टेशन में कार्य चल रहा है. पेड़ की डाली गिरने के कारण मेनलाइन प्रभावित है. जल्द विद्युत सेवा शुरू करने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel