13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : घाटशिला में माझी परगना महाल ने 160 विद्यार्थियों को किया सम्मानित

घाटशिला के माझी परगना महाल के तत्वावधान में रविवार को एक समारोह आयोजित किया गया. समारोह की अध्यक्षता बैजू मुर्मू ने की.

घाटशिला.

घाटशिला के माझी परगना महाल के तत्वावधान में रविवार को एक समारोह आयोजित किया गया. समारोह की अध्यक्षता बैजू मुर्मू ने की. इसमें माझी परगना महाल द्वारा संचालित निशुल्क कोचिंग सेंटर में कुल 160 विद्यार्थी जिनके अंक बेहतर उनको प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. बैजू मुर्मू ने बताया कि आदिवासी समाज शिक्षा में अभी भी पीछे है, इसलिए इस मुफ्त कोचिंग सेंटर को चलाया जा रहा है. उन्होंने ग्राम प्रधानों और परगनाओं से इस पहल में सहयोग करने की अपील की. जुगसलाई के परगना दासमाथ हांसदा ने कहा कि शिक्षा जीवन में सफलता, रोजगार और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा का सबसे बड़ा माध्यम है. इस अवसर पर कई परगनाओं के नेताओं जैसे कलिकापुर के पुणता मुर्मू, हल्दीपोखर के सुशील हांसदा, आसानबनी के हरिपद मुर्मू, महुलिया के चंद्रराय हांसदा, दामपाड़ा के बैजू टुडू और कादमा के विनोद सोरेन ने छात्रों को प्रोत्साहित किया. माझी परगना महाल द्वारा पूर्वी सिंहभूम में 28 निशुल्क कोचिंग सेंटर चल रहे हैं. जहां सुनील मुर्मू के नेतृत्व में दर्जनों छात्र-छात्राएं विभिन्न विषय पढ़ रहे हैं. समारोह में सुशील मुर्मू, रजनीकांत मार्डी, कालीचरण मुर्मू, बिरधन सोरेन, सुशांतो हेंब्रम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel