गालूडीह. गालूडीह थाना क्षेत्र के पुतड़ू गांव में हाइवे पर पुतड़ु गांव निवासी सह उलदा पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि तारापद महतो को कुछ लोगों ने हॉकी स्टिक, रॉड से जानलेवा हमला कर जमकर पिटाई कर दी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मारपीट में उनका हाथ टूट गया है. घटना के बाद घायल को पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेजा. तारापद महतो ने बताया कि पुतड़ू गांव के पास हाइवे किनारे जमशेदपुर निवासी जितेंद्र दुबे उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर घर बना रहा है. रविवार को मैंने अपनी जमीन को घेरने के लिए पिलर गाड़ा था. जितेंद्र दुबे द्वारा पिलर को उखाड़कर तोड़ दिया गया. मंगलवार को उनकी साली आरती कुमारी फोन कॉल कर बोली की जमीन को लेकर बात करना है. मैंने कहा थाना चलिए वहीं बात होगी. मैं बाइक से थाना ही जा रहा था कि इस दौरान गोलमुरी निवासी जितेंद्र दुबे, बागबेड़ा निवासी एम विजय कुमार, टेल्को निवासी जगन्नाथ गोराई और आरती कुमारी ने हमारी गाड़ी रोककर रॉड और हॉकी स्टिक हमला कर दिया और मारपीट की. उन्होंने हमारे पास दस्तावेज रखे फाइल को भी छीन लिया. वहीं आरती कुमारी ने बताया कि मैं जितेंद्र दुबे की साली लगती हूं. मैंने तीन दिन पहले जितेंद्र दुबे से उक्त जमीन को खरीदी है. हमलोग पूजा करने आये थे. मिस्त्री निर्माण कार्य कर रहा था. तारापद महतो ने मिस्त्री को काम करने से मना किया. मैंने तारापद महतो को फोन कर बात करने के लिए बुलाया. फिर उन्होंने मेरा कपड़ा पकड़ कर खींचा. ग्रामीणों ने मिस्त्री के साथ मारपीट भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है