10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : आय बढ़ाने के लिए महिलाओं को केसीसी लोन दिलायेंगे : डीसी

पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने गुरुवार को पटमदा के धाधकीडीह गांव पहुंचकर पोल्ट्री मुर्गी की व्यवसाय से जुड़ीं महिलाओं से उनकी स्थिति की जानकारी ली

पटमदा. पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने गुरुवार को पटमदा के धाधकीडीह गांव पहुंचकर पोल्ट्री मुर्गी की व्यवसाय से जुड़ीं महिलाओं से उनकी स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि इस व्यवसाय से जुड़ीं महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के लिए वह पशुपालन के तहत मिलने वाला केसीसी लोन दिलाएंगे. इसके लिए 28 अगस्त को एलडीएम के नेतृत्व में गांव में बैंक द्वारा कैंप लगाया जायेगा ताकि सभी इच्छुक महिलाओं को आसानी से लोन मिल सके. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आप जमीन की व्यवस्था करें सोलर प्लांट एवं गोदाम बनवायी जायेगी.इसके अलावा जेएसएलपीएस के माध्यम से लोन पर बिना ब्याज के एक पिकअप वैन भी उपलब्ध कराया जायेगा. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर जर्जर सड़क की मरम्मत, पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने समेत अन्य कई विषयों पर मदद करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने महिलाओं से कहा कि आप अपनी मेहनत के बल पर आमदनी बढ़ाये आपका सहयोग करने के लिए हमलोग खड़े हैं. कॉपरेटिव समूह पटमदा ग्रामीण पोल्ट्री स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की अध्यक्ष सत्यवती महतो व सदस्य सुशीला किस्कू ने कहा कि टैगोर सोसायटी फॉर रूरल डेवलपमेंट पटमदा के सहयोग से 2011 में कॉपरेटिव का गठन करके काम शुरू किया था और वर्तमान में महिला प्रतिमाह 4 से 6 हजार रुपये तक का मुनाफा कमाती हैं. अगर सरकार से अनुदान या सहयोग मिले तो भविष्य में और बेहतर कर सकती हैं. वर्तमान में पटमदा प्रखंड में 300 शेड में मुर्गी पालन का व्यवसाय चल रहा है जिसमें दर्जनों शेड क्षतिग्रस्त हैं.

भेलाइटांड़ की महिला दो दिनों से घर से लापता

पोटका के जुड़ी पंचायत अंतर्गत भेलाइटांड़ की महिला पिछले दो दिनों से घर से लापता है. जिससे परिजन काफी परेशानी है. गायब महिला के पुत्र के बयान पर पोटका थाना में मामला दर्ज कर पोटका पुलिस द्वारा महिला की खोजबीन की जा रही है. इस संबंध में थाना में की गयी शिकायत में महिला के पुत्र राजेश गोप का कहना है कि उनकी मां लक्ष्मीरानी गोप (42) 13 अगस्त सुबह नौ बजे बिना बताये घर से निकली और अबतक लौट कर नहीं आयी. घर नही लौटने पर सभी संभावित ठिकानों पर फोन कर उनकी जानकारी ली तो पता चला कि वह किसी रिश्तेदार के घर नही गयी है. उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है. जिससे परिजन काफी परेशान है .राजेश ने पुलिस से लिखित शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel