18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jugsalai Vidhan Sabha: जुगसलाई विधानसभा सीट पर नहीं जीती बीजेपी, 2-2 बार जीता आजसू और झामुमो

Jugsalai Vidhan Sabha: जुगसलाई विधानसभा सीट से 2 बार झामुमो और 2 बार ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन पार्टी चुनाव जीत चुकी है. जानें इस सीट का हाल.

Jugsalai Vidhan Sabha|Jugsalai Assembly Constituency|Jharkhand Chunav 2024 जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र पूर्वी सिंहभूम जिले में आता है. इस क्षेत्र में कुल 3,52,858 (3 लाख 52 हजार 858) मतदाता हैं. इनमें 1,75,766 (1 लाख 75 हजार 786) पुरुष, 1,77,068 (1 लाख 77 हजार 68) महिला और 4 थर्ड जेंडर वोटर इस हैं.

Jugsalai Vidhan Sabha से लगातार 2 बार जीते आजसू के सहिस

बिहार से अलग होकर बने झारखंड राज्य में अब तक 4 बार विधानसभा के चुनाव हुए हैं. इन चुनावों में 2 बार झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और दो बार ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) पार्टी के उम्मीदवारों को जीत मिली है.

2019 में झामुमो के मंगल कालिंदी ने बीजेपी के मुचीराम को हराया

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित जुगसलाई विधानसभा सीट पर मंगल कालिंदी को जीत मिली थी. मंगल कालिंदी को 88,581 वोट मिले थे. वह जेएमएम के टिकट पर चुनाव के मैदान में उतरे थे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी मुचीराम बाउरी दूसरे स्थान पर रहे थे. उनको 66,647 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर आजसू के रामचंद्र सहिस थे. उनको 46,779 वोट मिले थे.

2014 में लगातार दूसरी बार विधायक बने आजसू के रामचंद्र सहिस

वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जुगसलाई (एससी) विधानसभा सीट से 14 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. इनमें एक भी महिला नहीं थी. सबसे अधिक 82,302 वोट पाकर आजसू के उम्मीदवार रामचंद्र साहिस लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए. जेएमएम इस चुनाव में दूसरे नंबर पर रहा था. उसके उम्मीदवार मंगल कालिंदी को 57,257 वोट मिले थे. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले दुलाल भुइयां को 42,101 वोट मिले थे.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

2009 में आजसू के रामचंद्र सहिस ने सबको चौंकाया

वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा सीट से 13 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. इनमें 10 पुरुष और 3 महिला थीं. 42,810 वोट पाकर सुदेश कुमार महतो की पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) के उम्मीदवार रामचंद्र सहित विधायक निर्वाचित हुए थे. उनकी जीत ने सबको चौंका दिया था. बीजेपी इस चुनाव में दूसरे नंबर पर रही थी. बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली राखी रॉय को 39,328 वोट मिले थे. झामुमो इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहा और दुलाल भुइयां को 35,629 वोट ही मिल पाए.

2005 में जेएमएम के टिकट पर जीते दुलाल भुइयां

वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा सीट से 21 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. इनमें 18 पुरुष थे. शिबू सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले दुलाल भुइयां विधायक निर्वाचित हुए थे. उन्हें 59,649 वोट मिले थे. उनके खिलाफ मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी हाराधन दास को 56,995 मतदाताओं का समर्थन मिला और वह दूसरे स्थान पर रहे. तीसरे नंबर पर रहे बलदेव हाजरा को 6,796 वोट मिले थे.

Also Read

Mandu Vidhan Sabha: मांडू विधानसभा सीट से भाजपा और झामुमो के टिकट पर जीते जय प्रकाश भाई पटेल

Ramgarh Vidhan Sabha: रामगढ़ विधानसभा सीट पर आजसू और कांग्रेस के बीच होता रहा है मुकाबला

Barkagaon Vidhan Sabha: बड़कागांव विधानसभा की जनता ने माता-पिता और बेटी तीनों को दिया सेवा का मौका

Lohardaga Vidhan Sabha: लोहरदगा विधानसभा सीट पर आजसू और कांग्रेस का रहा है राज

रामगढ़ में आजसू की सुनीता चौधरी ने कैसे दी कांग्रेस को मात, खुद सीएम हेमंत सोरेन ने संभाल रखी थी चुनाव की कमान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें