13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुजरात में फंसे झारखंड के 13 मजदूरों की वापसी में जुटी सरकार, पूर्व विधायक ने लगायी थी CM हेमंत से गुहार

Jharkhand Migrant Workers: गुजरात के कच्छ जिले में फंसे झारखंड के 13 प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए झारखंड सरकार सक्रिय हो गई है. मजदूरों ने आरोप लगाया कि उन्हें खाना नहीं दिया जा रहा है और वेतन भी रोक दिया गया है. सरकार और जिला प्रशासन ने उनकी सुरक्षित वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

पूर्वी सिंहभूम: झारखंड सरकार गुजरात के कच्छ जिले में फंसे 13 प्रवासी श्रमिकों के एक समूह को सुरक्षित वापस लाने के प्रयास में लगी हुई है. यह जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी. पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड के मटिहाना निवासी मजदूर एक निजी कंपनी में काम करने के लिए गुजरात गए थे.

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी बोले- अधिकारियों से बात करके करेंगे वापसी की व्यवस्था

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी (DC Karn Satyarthi) ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हमने प्रवासी श्रमिकों से संपर्क किया है. वे सुरक्षित हैं लेकिन कंपनी ने उन्हें घर लौटने की अनुमति नहीं दी है. हम कंपनी प्रबंधन और गुजरात में संबंधित अधिकारियों से बात करने के बाद उनकी वापसी की व्यवस्था करेंगे.” बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए श्रमिकों की “दुर्दशा” साझा की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और राज्य श्रम विभाग के प्रवासी नियंत्रण प्रकोष्ठ को उन्हें वापस लाने का निर्देश दिया.

Also Read: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, झारखंड के इस बैंक में 400 पदों पर बहाली, 300 कर्मियों का प्रमोशन भी जल्द!

कुणाल सारंगी का आरोप- नहीं दिया जा रहा मजदूरों को खाना

पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने आरोप लगाया कि मजदूरों को खाना नहीं दिया जा रहा है और उनका वेतन रोक दिया गया है. उनके अनुसार, मजदूरों के रिश्तेदारों ने बहरागोड़ा पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है. प्रवासी नियंत्रण प्रकोष्ठ की अधिकारी शिखा लकड़ा ने कहा कि कंपनी प्रबंधन से बात की जाएगी ताकि श्रमिकों को वेतन मिल सके और उनकी सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की जा सके.

Also Read: SSC CGL परीक्षा के कदाचार में बड़ा गैंग शामिल, कई छात्र थे संपर्क में, सेटिंग कर सेंटर तक बदलवाये

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel