12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum : जनहित के लिए काम कर रही हेमंत सरकार, ग्रामीण लाभ लें : संजीव

बाघमारा के हुपु डुंगरी में मना गुरुजी शिबू सोरेन का जन्मदिन

पोटका. रुसिक आखड़ा बाघमारा की ओर से हुपुडुंगरी चोटी पर दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जन्मदिन मनाया गया. झामुमो कार्यकर्ताओं ने शिबू सोरेन की लंबी उम्र की कामना की. माटकु, शंकरदा, हाड़तोपा एवं डोमजुड़ी पंचायत के 500 से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजीव सरदार शामिल हुए. उन्होंने कहा कि गुरु जी स्वस्थ्य रहें और झारखंडवासियों को मार्गदर्शन देते रहें, यही कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में झामुमो की नेतृत्ववाली सरकार है. यह राज्य हित बेहतर काम रही है. ग्रामीण योजनाओं का लाभ लें. झामुमो के कार्यकर्ता जनता के साथ सीधा जुड़ें. उनकी समस्याओं को सुनने के पश्चात उसका समाधान करें. लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दें. इस अवसर पर झामुमो नेता सुनील महतो, चंद्रावती महतो, विद्याधर दास, सुधीर सोरेन, बबलू चौधरी, चक्रधर महतो, भूपति महतो, बीरेन बास्के, भुगलु टुडू, मुखिया ज्योत्सना हांसदा, ग्राम प्रधान जयराम मुर्मू, गोविंद मुर्मू, दासमत मुर्मू, माझी बाबा शिवचरण हांसदा, पंसस दुखू माझी, छुटू कालिंदी, राम कालिंदी, बादल भकत, लथरो टुडू, दोरो टुडू, पप्पु मुर्मू, बापी नामाता आदि उपस्थित थे. इस मौके पर बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया.

पुकु सिंह तेज धावक व नागी बास्के तेज धाविका बनी

यहां आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया. इसमें विजेता आसेका कदमा एवं उपविजेता एएस पाथरचाकड़ी की टीम बनी. वहीं खेलकूद में बालिकाओं के लिए 100 मीटर दौड़ में प्रथम पुरस्कार नागी बास्के, द्वितीय पुरस्कार आरसु मुर्मू एवं तीसरा पुरस्कार सलमा मुर्मू को मिला. बालिकाओं के लिए 200 मीटर दौड़ में प्रथम पुरस्कार प्रिया मुर्मू, द्वितीय पुरस्कार अंजली मार्डी एवं तृतीय पुरस्कार नागी बास्के को मिला. बालकों के 100 मीटर दौड़ में प्रथम पुरस्कार पुकु सिंह, द्वितीय पुरस्कार विश्वनाथ बास्के एवं तृतीय पुरस्कार अमल सरदार को मिला. 200 मीटर दौड़ में प्रथम पुरस्कार सम्राट बास्के, द्वितीय पुरस्कार दिकु सोरेन एवं तृतीय पुरस्कार राहुल हांसदा, मेढ़क रेस में प्रथम पुरस्कार विश्वनाथ बास्के, द्वितीय पुरस्कार राम सोरेन एवं तृतीय पुरस्कार पुकु सिंह को मिला. पुरुषों के लिए 100 मीटर दौड़ में प्रथम पुरस्कार हेमंत सोरेन, द्वितीय पुरस्कार सूरज कुमार एवं तृतीय पुरस्कार जुप्सन किस्कु, 800 मीटर रेस में प्रथम पुरस्कार धनंजय महतो, द्वितीय पुरस्कार राज पूर्ति एवं तृतीय पुरस्कार महेश हांसदा, रिले रेस प्रथम पुरस्कार चैतन सोरेन ग्रुप, द्वितीय पुरस्कार महेश हांसदा ग्रुप एवं तृतीय पुरस्कार सोरेन सिपाही टीम को मिला. महिलाओं के लिए मोमबत्ती रेस में प्रथम पुरस्कार रायमात मुर्मू, द्वितीय पुरस्कार संजना भूमिज एवं तृतीय पुरस्कार तुड़ी हेंब्रोम, चम्मच गोली रेस में प्रथम पुरस्कार आशु मार्डी, द्वितीय पुरस्कार अंजली मार्डी एवं तृतीय पुरस्कार माइदी सोरेन, सुई-सूता रेस में प्रथम पुरस्कार प्रिया मुर्मू, द्वितीय पुरस्कार अनीता हांसदा एवं तृतीय पुरस्कार शिवानी टुडू को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel