बोड़ाम.
बोड़ाम की पहाड़पुर व कुइयानी पंचायत भवन में बुधवार को ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ शिविर का आयोजन प्रखंड प्रशासन की देखरेख में हुआ. विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि सरकार हर घर तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है. सभी विभागों के अधिकारी स्टॉल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए. कई मामलों का ऑनस्पॉट समाधान किया गया. शिविर में विधायक के हाथों परिसंपत्ति का वितरण किया गया. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य सामद, बीडीओ किकु महतो, सीओ रंजीत कुमार रंजन, जिला पार्षद प्रतिनिधि माणिक महतो, प्रमुख ललिता सिंह, छुटूलाल हांसदा, दीपंकर महतो, काजल सिंह, विनय मंडल समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

