घाटशिला.
गौरीकुंज उन्नयन समिति का ‘भालो पूजा सम्मान समारोह’ 11 अक्तूबर की शाम 7 बजे गौरी कुंज में आयोजित होगा. समिति के अध्यक्ष तापस चटर्जी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी. समिति वर्ष 2011 से आयोजन कर रही है. इसका उद्देश्य बेहतर दुर्गा पूजा समितियों को पहचान और सम्मान दिलाना है. पंडाल, प्रतिमा, लाइटिंग, वातावरण और सेफ्टी पांच श्रेणियों के आधार पर विजेता का चयन होगा. निर्णायक मंडली में बाहरी विशेषज्ञ रहेंगे.क्षेत्र को तीन जोन में बांटा गया
इसे लेकर क्षेत्र को तीन जोन में बांटा गया है. धालभूमगढ़-कोकपाड़ा जोन, बनकाटी से गालूडीह जोन और घाटशिला जोन. प्रत्येक जोन से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त समितियों को सम्मानित किया जायेगा.
सुरक्षित पंडाल ही प्रतियोगिता में होंगे शामिल
समिति ने साफ किया कि इस बार सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी. जिन पंडालों में अग्निशमन यंत्र, पानी, बालू या सीसीटीवी जैसी बुनियादी व्यवस्था नहीं होगी, उन्हें प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा. समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. मौके पर महासचिव शिल्पी सरकार, उपाध्यक्ष सुमोना गुप्ता, कोषाध्यक्ष मृणाल कांति विश्वास, शिक्षा रक्षित, भारती पाल, पूर्णिमा राय, सोमा सरकार, प्रदीप भद्रो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

