चाकुलिया.
चाकुलिया में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने शताब्दी वर्ष व विजया दशमी उत्सव का आयोजन किया. मुख्य अतिथि स्वामी हंसानंद गिरि महाराज शामिल हुए. पथ संचलन चाकुलिया गौशाला से शुरू हुआ, जो बिरसा चौक होते हुए शांति देवी सरस्वती विद्या मंदिर में पहुंच कर समाप्त हुआ. रास्ते में लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा की. इसके बाद शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. ध्वजारोहण के बाद शस्त्र पूजन व ध्वज पूजन हुआ. संघ के जिला प्रचार प्रमुख जुगल कयाल ने बताया कि शताब्दी वर्ष के अंतिम तिथि को चाकुलिया में कार्यक्रम का आयोजन होना सौभाग्य की बात है. स्वामी हंसानंद महाराज ने कहा कि आरएसएस से जुड़ें, अनुशासन ठीक हो जायेगा. मौके पर जिला संघ चालक लक्ष्मी नारायण दास, खंड संघ चालक सुभाष लोधा, खंड कार्यवाह विवेकानंद लोधा, खंड सह कार्यवाह अभिजीत दास, खंड बौद्धिक प्रमुख कमलाकांत प्रमाणिक, दिनेश सिंह, राजेश लोधा, आलोक लोधा,अमित भारतीय, मनोज महतो, सुरेश सिंह, रोहित पति, रीता लोधा, संगीता भारतीय, सरोज रूंगटा, पूजा अग्रवाल, उमा लोधा उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

