गालूडीह. आंबेडकर राइट पार्टी ऑफ इंडिया ने जादूगोड़ा के बगलासाई में रविवार को जिलाध्यक्ष धीमान हेमंत मुर्मू की अध्यक्षता में बैठक की. जिसमें कई पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में पेसा कानून के विषय पर चर्चा हुई. पदाधिकारियों ने कहा की झारखंड में 24 में से 13 जिले पांचवीं अनुसूची क्षेत्र के अधीन है. जिसमें भारी संख्या में आदिवासी है. झारखंड में पेसा कानून लागू नहीं होने से उनके विकास में बाधाएं उत्पन्न हो रही है. पेसा कानून आदिवासी समुदाय के स्वशासन और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.झारखंड गठन को 25 साल हो गये और भारत सरकार द्वारा 1996 में पेसा कानून अधिनियम के रूप में संक्षिप्त किया गया है. फिर भी झारखंड में अभी तक पेसा नियमावली कानून नहीं बना. पेसा कानून को लागू होने में देरी आदिवासी हितों के लिए अच्छा नहीं है. बैठक में निर्णय लिया कि 23 अगस्त को उपायुक्त कार्यालय में पेसा कानून को लेकर धरना दिया जायेगा और राज्यपाल के नाम मांग पत्र सौंपा जायेगा. बैठक में मंगल सोरेन, धीमान टुडू, विजय मुखी, मनोज मार्डी, सलाय माझी,सूरधू माझी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

