चाकुलिया. 21 से 24 अगस्त तक हुई बारिश से चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के कई मिट्टी के घर जमींदोज हो गये. कालियाम पंचायत में 6 घर, सोनाहातु पंचायत में 1, बड़ामारा पंचायत में 1 तथा मालकुंडी पंचायत में दो घर बारिश से क्षतिग्रस्त हुए हैं. क्षतिग्रस्त घरों की सूचना स्थानीय पंचायत के मुखिया को दे दी गयी है. मुखिया द्वारा अंचल कार्यालय में मुआवजा की प्रक्रिया की जा रही है. बड़ामारा पंचायत स्थित मुढाल गांव में जाटा कर्मकार का घर क्षतिग्रस्त हुआ है. मुखिया दशरथ मुर्मू की अनुपस्थिति में प्रतिनिधि सहदेव गोप ने उनके घर का जायजा लिया. मालकुंडी पंचायत स्थित मालकुंडी गांव में घासीराम गोप एवं बादल नायक का घर क्षतिग्रस्त हुआ है. सोनाहातु पंचायत स्थित चतराडोबा गांव में स्वप्न नायक का घर क्षतिग्रस्त हुआ है. बरसात के कारण घर क्षतिग्रस्त होने की सूचना पाकर स्थानीय विधायक समीर मोहंती के निर्देश पर झामुमो नेता प्रभावित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे. कालियाम पंचायत के सभी 6 प्रभावित परिवारों को तिरपाल दिया गया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण हांसदा, मुखिया दासो हेंब्रम, राजा बारीक, अमर हांसदा, बबलू हेंब्रम, कृति सुंदर महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

