20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : शिक्षक अरुण की कहानी दूरदर्शन शो वेलडन इंडिया में हुई प्रसारित

पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय खुकड़ाडीह के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार की कहानी पर आधारित ‘वेलडन इंडिया’ कार्यक्रम का प्रसारण सोमवार को दूरदर्शन पर किया गया.

सुंदरनगर.

पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय खुकड़ाडीह के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार की कहानी पर आधारित ‘वेलडन इंडिया’ कार्यक्रम का प्रसारण सोमवार को दूरदर्शन पर किया गया. अरुण कुमार ने अपने शिक्षण कैरियर की शुरुआत 1994 में की थी. पटमदा और डुमरिया प्रखंड के सुदूरवर्ती विद्यालयो में 22 वर्षों की सेवा के बाद 2016 में जमशेदपुर ग्रामीण के खुकड़ाडीह विद्यालय में पदस्थापित हुए. 2017 में उन्होंने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर योगदान शुरू किया. पिछले 8 वर्षों में विद्यालय का माहौल बदलने में उनके प्रयासों का फल है कि विद्यालय में बच्चों की संख्या 250-300 से 800 के पार जा पहुंची. दूरदर्शन के कार्यक्रम में अभिभावकों, बच्चों, शिक्षकों व पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय के शैक्षणिक माहौल पर विस्तार से बताया. लगभग 46 मिनट के एपिसोड में विद्यालय के खुलने से लेकर, ज्यादातर शैक्षणिक गतिविधियों को विस्तार से दिखलाया गया.

अरुण कुमार के नेतृत्व में विद्यालय को राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर चार बार स्वच्छता पुरस्कार ने नवाजा जा चुका है. विद्यालय के बच्चे खेल प्रतियोगिताओं में भी राज्य स्तर पर पहुंच चुके हैं, वहीं विज्ञान प्रतियोगिता में दो बार बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपने विद्यालय का लोहा मनवा चुके हैं. इसी वर्ष विद्यालय के साइरस दत्ता ने अपने वैज्ञानिक मॉडल की बदौलत जापान का दौरा किया था. खुकड़ाडीह विद्यालय को 2024 में पीएम श्री विद्यालय का दर्जा मिला है. विद्यालय में अध्ययन करने वाले ज्यादातर बच्चे ग्रामीण परिवेश के गरीब और सुविधा से वंचित परिवारों से आते हैं. किसी सरकारी विद्यालय के शैक्षणिक माहौल व आधारभूत संरचना का ऐसे विकसित होना कि अभिभावक प्राइवेट विद्यालयों से सरकारी विद्यालय में अपने बच्चों का नामांकन कराने लगे, यह शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी की आस जगाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel