चाकुलिया. चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित चावो वीरो सती दादी मंदिर में दो दिवसीय भादो सुदी छठ का आयोजन किया गया. गुरुवार को मंदिर परिसर में मंगल पाठ व भंडारा का आयोजन किया गया. दूसरे दिन शुक्रवार को आरती, धोक, जात, शृंगार, संध्या आरती छप्पन भोग व भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ. भजन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक दादी का भजन प्रस्तुत किया. इसे सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गये. इस अवसर पर चावो वीरो सती दादी मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया. मौके पर शंकर लाल रुंगटा, परमेश्वर लाल रुंगटा, वासुदेव रुंगटा, राम गोपाल रुंगटा, कौशल रुंगटा, कैलाश रुंगटा, विनय रुंगटा, डब्बू रुंगटा, विनीत रुंगटा, केशव रुंगटा, माधव रुंगटा बिना रुंगटा, पुष्पा रुंगटा, सरोज रुंगटा आदि उपस्थित थे.
बरसोल के गांवों में मां सृष्टि की पूजा
बरसोल के गांवों में शुक्रवार को मां सृष्टि की पूजा की गयी. पुजारी नीनी महापात्र, संतोष ठाकुर और मधुसूदन दास ने कहा कि मां दुर्गा की एक रूप मां सृष्टि है. मां सृष्टि की पूजा को लेकर धर्म स्थान, दुर्गा स्थान व अन्य मंदिरों में सुबह से महिलाओं की भीड़ रही. महिलाओं ने उपवास रखकर फल-फूल व मिष्ठान का भोग लगाकर पूजा की. अपनी संतान व परिवार की सुख समृद्धि की कामना की. बंगाली समुदाय की महिलाएं विशेष रूप से मां सृष्टि की पूजा करती हैं. पुजारी के मुताबिक इस पूजा का आयोजन गणेश चतुर्थी के बाद किया जाता है. मान्यता है कि मां सृष्टि की भक्ति भाव से पूजा करने से परिवार में आनेवाली विपत्ति स्वतः समाप्त हो जाती है. इस पूजा में 8 तरह के फूल, फल तथा भोग लगाया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

