घाटशिला.
झाड़ग्राम (पश्चिम बंगाल) में कुत्ते के काटने से 33 वर्षीय बापन सोरेन की मौत हो गयी. उसका घर बेलियाबेड़ा थाना क्षेत्र के खाड़बांदी में है. जानकारी के अनुसार, लगभग दो माह पहले बापन को एक कुत्ते ने काट लिया था. उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. किसी डॉक्टर की सलाह लेने के बजाय एक ओझा से दवा लेकर खायी. पिछले 23 मई को स्थानीय आशा कार्यकर्ता ने घर-घर जाकर निरीक्षण किया था. इस दौरान बापन के बुखार से पीड़ित होने और कुत्ते के काटने की जानकारी मिली. उन्होंने तुरंत बापन को डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी. इसके बाद 24 मई को बापन ने स्थानीय एक डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर की सलाह पर उसे झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत बिगड़ने पर उसी दिन कोलकाता के बेलघाटा आइडी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. 27 मई को उसकी मौत हो गयी. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मृत्यु रेबीज के कारण हुई है. बापन की पत्नी मंजू सोरेन ने कहा कि अगर शुरू में अस्पताल गये होते, तो ऐसी घटना नहीं होती. इसके बाद शुक्रवार को बापन के संपर्क में आये परिवार के कुल 10 लोगों को एंटी-रेबीज वैक्सीन दी गयी. वह (बापन) जितुशोल क्षेत्र के एक निजी कारखाने में काम करता था.झाड़ग्राम में ट्रेन से कटकर युवक की मौत
घाटशिला.
टाटानगर-खड़गपुर रेल डिवीजन के झाड़ग्राम स्टेशन के पास कदम कानन लेवल क्रॉसिंग के कांचनमिल इलाके में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. शुक्रवार की दोपहर को अप लाइन से युवक का खून से लथपथ शव रेल पुलिस ने बरामद किया. पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए झाड़ग्राम जिला मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. घटनास्थल से एक बाइक बरामद हुई है. पुलिस बाइक के जरिये मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है