पटमदा. भुइयांसिनान से भुला मुख्य सड़क के बीच रविवार देर शाम सड़क हादसे में बांकादा निवासी 38 वर्षीय अजीत प्रमाणिक की मौत हो गयी. अजीत टाटा स्टील में ठेका मजदूर के रूप में काम करता था. घटना के समय वह अपने एक साथी मजदूर को पश्चिम बंगाल के बड़ाबाजार स्थित घर पर छोड़कर अपनी बाइक से लौट रहा था. लौटने के दौरान गुगलूबनी और मुकरूडीह गांव के बीच निर्माणाधीन सड़क पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी. इस दुर्घटना में उसके सिर के पिछले हिस्से पर गंभीर चोट लगी, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ. स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने उसे एमजीएम पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी. मृतक के परिवार में पत्नी सुमित्रा प्रमाणिक, बेटे शिवनाथ और सोमनाथ, तथा मां मंथरा प्रमाणिक का रो-रोकर बुरा हाल है. दीपावली के दिन हुई इस घटना से पूरे गांव में गहरा शोक का माहौल है. सोमवार को बोड़ाम थाना के सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद मजीद समेत अन्य पुलिसकर्मी पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद थे.
निर्मल चौक के पास दो बाइक में भिड़ंत, दो गंभीर
पटमदा के रांगाटांड़ निर्मल चौक के पास सोमवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बेहोश अवस्था में दोनों को जेएलकेएम के युवा नेता प्रताप महतो, उत्तम महतो, शंभू महतो, शिवशंकर महतो, अमित महतो और विजय महतो ने तुरंत माचा स्थित सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया. प्रताप महतो ने बताया कि एक बाइक पर माचा गांव निवासी स्वपन हालदार (57) अपने घर से पटमदा बस्ती की ओर जा रहे थे, जबकि दूसरी बाइक पर कपाली गौसनगर निवासी सामद अंसारी (45) काटिन बाजार की ओर जा रहे थे. पटमदा मुख्य सड़क पर रांगाटांड़ निर्मल चौक के पास ओवरटेक करने के दौरान दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गयी, जिससे दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गये.पटमदा : दीपावली की रात में घर में घुसकर मारपीट, पांच घायल
पटमदा. पटमदा बस्ती निवासी दिलीप प्रमाणिक ने गांव के ही सोनू प्रमाणिक, सफीक शेख, जय प्रकाश प्रमाणिक, आकाश प्रमाणिक, अजय प्रमाणिक, मनोज प्रमाणिक व अश्विनी प्रमाणिक के खिलाफ पटमदा थाना में मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज कराया है. इन लोगों पर देवती प्रमाणिक, पुत्र गौतम प्रमाणिक, तापस प्रमाणिक व भतीजा प्रधान प्रमाणिक, उत्तम प्रमाणिक से मारपीट करने का आरोप है. इस संबंध में दिलीप प्रमाणिक ने पुलिस को बताया कि काली पूजा के मौके पर अपने घर के सामने ढोल नगाड़ा बजा रहे थे. इस दौरान सभी आरोपी बाइक से आकर उनके घर में घुसकर परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट कर लहूलुहान कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

