13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

east singhbhum news: सीएचसी भवन में आयी दरार, डीसी ने लिया संज्ञान, सीएस से मांगी रिपोर्ट

सीएस के निर्देश पर चिकित्सा प्रभारी ने किया निरीक्षण, कहा-दीवारों में पड़ी हैं दरारें

डुमरिया.

डुमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ शायबा सोरेन ने सोमवार को भालुकपातड़ा मौजा में 10 करोड़ की लागत से बन रहे 30 बेड के सीएचसी भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में भवन की दीवारों में कई जगहों छोटी-छोटी दरारें दिखीं. डॉ शायबा सोरेन ने कहा कि नये भवन में इस तरह की दरारें नहीं आनी चाहिए. अभी भवन का निर्माण कार्य भी पूरा नहीं हुआ है. निर्माण कार्य देख रहे साइड इंचार्ज ने बताया कि यह दीवारों में जो हल्की दरारें आ रही हैं वह फ्लाई ऐश (काली ईंट) के लगाये जाने के कारण आ रही हैं. इसे पूरी तरह सुधारा नहीं की जा सकता है. निर्माण कार्य 70 फीसदी लगभग हो चुका है. एक दो माह में भवन का हैंडओवर विभाग को कर दिया जायेगा. मुख्य सड़क से नये सीएचसी भवन तथा डॉक्टर्स क्वार्टर तक जाने के लिए पीसीसी सड़क प्राक्कलन में नहीं हैं. इस कारण पीसीसी सड़क नहीं बनेगी. यह एक अलग समस्या बनकर उभरेगी. 24 मार्च को प्रभात खबर में 10 करोड़ के सीएचसी भवन में आयी दरारें हल्की बारिश से सिपेज. शीर्षक के साथ नये अस्पताल भवन में आयी दरारें की खबर छपने के बादे उपायुक्त ने इसे संज्ञान में लेकर सिविल सर्जन से वस्तुस्थिति की जानकारी मांगी है. इस संबंध में डॉ शायबा सोरेन ने बताया कि उपायुक्त ने सीएस से रिपोर्ट मांगी है. सीएस हमसे नये सीएचसी भवन का भौतिक निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट देने को कहा है. डॉ सोरेन ने बताया कि दीवार में अभी भी कई जगहों पर क्रेक दिख रहा है. कई जगहों पर उसे मिटा दिया गया है. हम जांच रिपोर्ट जिला को भेज देंगे. जांच में प्रभारी डॉ शायबा सोरेन के अलावे अकाउंटेंट नरेंद्र कुमार भी उपस्थित थे..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel