जादूगोड़ा. जादूगोड़ा की यूसिल में कार्यरत ठेका मजदूरों ने लंबे समय से लंबित आठ सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर लिया है. मंगलवार शाम में झामुमो के जिला संयोजक बाघराय मार्डी ने बताया कि बुधवार से जादूगोड़ा के ठेका मजदूर बेमियादी हड़ताल करेंगे. बाघराय मार्डी ने कहा कि मजदूरों की समस्याओं, वेतन विसंगतियों, सुरक्षा जैसे मुद्दों पर कई बार प्रबंधन को मांगपत्र सौंपा, पर प्रबंधन ने अभी तक किसी भी मांग पर सार्थक कदम नहीं उठाया. उन्होंने कहा मजदूर अब और इंतजार करने की स्थिति में नहीं हैं. प्रबंधन का रवैया लगातार उपेक्षापूर्ण रहा है. जब अधिकार और सम्मान की बात आती है, तो संघर्ष ही आखिरी रास्ता बचता है.
यह मजदूरों के अधिकार और सम्मान की लड़ाई : बाघराय मार्डी
मंगलवार को यूसिल प्रबंधन के उपमहाप्रबंधक राकेश कुमार के साथ ठेका मजदूर प्रतिनिधियों की बैठक हुई थी. मजदूर पक्ष ने अपनी मांगों पर समयबद्ध समाधान की अपेक्षा जताई. बैठक में प्रबंधन की तरफ से किसी भी मुद्दे पर ठोस सहमति या आश्वासन नहीं दिया गया. वार्ता टूटने के बाद शाम को बाघराय मार्डी ने ठेका मजदूरों और समर्थकों के साथ बैठक कर अनिश्चितकालीन हड़ताल का औपचारिक ऐलान कर दिया. बाघराय मार्डी ने साफ कहा कि जब तक हमारी मांगों पर लिखित सहमति नहीं मिलती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. यह संघर्ष मजदूरों के अधिकार और सम्मान की लड़ाई है. जबतक मजदूरों को उनका हक नहीं मिल जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. हड़ताल की घोषणा के बाद जादूगोड़ा क्षेत्र में मजदूरों में गहरा रोष देखा गया. महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं सहित बड़ी संख्या में लोग समर्थन में सामने आए. मजदूरों का कहना है कि यदि प्रबंधन जल्द पहल नहीं करता, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. स्थिति को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

