जादूगोड़ा. श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से मोड़ चौक के पास सफाई अभियान चलाया गया. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि सोमवार को नालियों की साफ-सफाई करायी गयी है. महिलाओं के लिए शौचालय और जनता के लिए पानी की व्यवस्था की जायेगी. कमेटी के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने बताया कि कमेटी के सदस्य हमेशा सामाजिक दायित्व निभाने के लिए तैयार रहते हैं. कमेटी के सदस्यों ने संकल्प लिया कि आसपास गंदगी नहीं फैलने देंगे. इस अवसर पर सुशील अग्रवाल, अमित साहू, अनिल अग्रवाल, संजू बारीक, भुजा मोहंती, मंटू दे, राजकुमार शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है