घाटशिला. घाटशिला के दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में करीब एक माह तक (18 जुलाई से 18 अगस्त) मीना बाजार लगने के बाद चारों तरफ कचरा फैला हुआ है. इससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीण अमित राय, राम पात्रा, भोलानाथ दास, छोटू बारीक और मिंटू दास ने कहा कि मैदान में प्लास्टिक और गंदगी का अंबार है. सफाई की व्यवस्था नहीं की गयी. यही स्थिति रही, तो आने वाले वर्षों में मीना बाजार नहीं लगाने देंगे. दाहीगोड़ा दिशोम गुरु शिबू सोरेन हाट कमेटी के अध्यक्ष समीर दास ने बताया कि मीना बाजार संचालक बाबू खान ने सफाई के नाम पर मात्र 5 से 6 हजार रुपये दिये हैं. इतने कम पैसों में जेसीबी व टेंपो लगाकर सफाई कराना संभव नहीं है.
एक ट्रक से अधिक प्लास्टिक कचरा उठाना पड़ेगा : संचालक
मीना बाजार संचालक बाबू खान ने कहा कि उन्होंने सफाई के लिए पैसे दिए हैं. यदि उक्त राशि में सफाई संभव नहीं है, तो बात करेंगे. इस बीच शुक्रवार को मैदान में एक मजदूर को सफाई करते देखा गया. मजदूर ने बताया कि वह अध्यक्ष समीर दास के कहने पर काम कर रहा है. अकेले उससे पूरे मैदान की सफाई संभव नहीं है. स्थानीय होटल संचालक और दुकानदारों ने मैदान की बदहाली पर नाराजगी जतायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

