सरायकेला. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला के बीजेपी विधायक चंपाई सोरेन ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में मिली गहरी चोट को पाकिस्तान की आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी. एक्स पर ट्वीट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने लिखा ” सेना की प्रेस काॅन्फ्रेंस ने ऑपरेशन सिंदूर का पूरा सच सबूतों के साथ दुनिया के सामने रख दिया है. भारतीय सेना ने यह स्पष्ट किया कि यह “नया भारत” आतंकवादियों को उसकी ही भाषा में कई गुना ताकत से जवाब दे रहा है.” विधायक चंपाई सोरेन ने आगे लिखा कि उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक और पहलगाम हमले के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने घर में घुसकर दुश्मन को गहरी चोट दी है. इसे उनकी आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी.
सेना ने हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया
चंपाई सोरेने ने कहा कि रावलपिंडी समेत उनके सबसे सुरक्षित सैन्य ठिकानों को जिस प्रकार हमारी सेनाओं ने तबाह किया है, उसे देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. भारत ने यह दिखा दिया कि अगर कोई भी हमारे देश पर आतंकी अथवा किसी भी तरह के हमले का दुस्साहस करता है, तो उसे और उसके समर्थकों को उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. चंपाई सोरेन का यह पोस्ट भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीजफायर घोषित होने के बाद आया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है