चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों के बोर्ड की बैठक हुई. यहां पेयजल की समस्या पर माथापच्ची हुई. प्रखंड की सभी 19 पंचायतों में अधिकतर सोलर जलमीनार खराब हैं. कई जगह चापाकल भी जवाब देने लगे हैं. विभागीय कनीय अभियंता भागीरथ कुमार ने बताया कि जलमीनार की मरम्मत के लिए पीएचइडी के पास कोई फंड नहीं है. प्रमुख धनंजय करुणामय ने कहा कि इस भीषण गर्मी में पेयजल सबसे बड़ी समस्या है. इसका हल नहीं निकल पा रहा है. मरम्मत के लिए फंड नहीं है, फिर पेयजल समस्या का समाधान कैसे होगा.
अबुआ आवास आवंटन में गड़बड़ी की जांच कर कार्रवाई होगी : बीडीओ
बैठक में अबुआ आवास योजना का मुद्दा उठा. बीडीओ से पूछा गया कि आखिर गरीबों को घर क्यों नहीं मिला, सक्षम को आवास का लाभ कैसे दे दिया गया. आवास निर्माण में गड़बड़ी पर विभाग क्या पहल कर रहा है ? बीडीओ ने जांच के उपरांत कार्रवाई का आश्वासन दिया.फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में कार्रवाई की मांग, जांच तरीका पर उठा सवाल
बैठक में बीडीओ से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले के जांच स्टेटस की जानकारी मांगी गयी. पंचायत प्रतिनिधियों ने जांच के तरीके पर संदेह व्यक्त किया. मटियाबांधी पंचायत के मुखिया जादू हेंब्रम ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र बनाने में गड़बड़ी महज दो-तीन माह से नहीं, बल्कि वर्ष 2019 से हो रही है. जिन्होंने प्रमाण पत्र बनवाया है, उनका नाम-पता होने के बावजूद जांच के नाम पर पदाधिकारी मामले को गोल-गोल घूमा रहे हैं. पंचायत प्रतिनिधियों ने सवाल खड़ा किया. कहा कि निर्दोष को फंसाने पर चुप नहीं बैठेंगे. इस फर्जीवाड़ा में कई बड़े अधिकारियों के शामिल होने पर संदेह जताया गया.प्रखंड में दो जगहों पर बन रहा आधार
प्रखंड में आधार कार्ड बनाने में लोगों को हो रही परेशानी का मुद्दा भी उठा. बीडीओ ने कहा बैंक आफ इंडिया शाखा के स,ाथ प्रखंड कार्यालय परिसर में आधार कार्ड बनाया जाता है.
प्रखंड के 12 स्कूलों में शिक्षक नहीं, 46 विद्यालय एक टीचर के भरोसे
श्यामसुंदरपुर की पंसस सावना मार्डी ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था लगातार गिर रही है. प्रखंड के 46 विद्यालयों में सिर्फ एक शिक्षक हैं. 12 विद्यालय शिक्षक विहीन हो चुके हैं. बीडीओ ने बताया कि जब तक शिक्षकों की बहाली नहीं होगी, तब तक समाधान नहीं हो सकता है.
पीएम आवास के लिए सर्वे 30 तक
बैठक में पीएम आवास का कार्य देख रहे कंप्यूटर ऑपरेटर अनुज मिश्रा ने बताया कि पीएम आवास के सर्वे का काम चल रहा है. 30 अप्रैल तक सर्वे चलेगा. उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि 30 अप्रैल तक अपने क्षेत्र के लाभुकों की सूची उपलब्ध करा दें. बैठक में चाकुलिया थाना के मुंशी सुरेंद्र मेहता से प्रमुख ने वाहन जांच अभियान के बारे में जानकारी हासिल की. निर्देश दिया गया कि वाहनों को रोककर लाइसेंस हेलमेट और अंडर एज बाइकिंग को लेकर जांच अभियान चलाया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

