घाटशिला. घाटशिला प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को बीडीओ यूनिका शर्मा की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधि, पुलिस-प्रशासन, ग्राम प्रधानों की संयुक्त बैठक हुई. इसमें होली, सरहुल, बाहा पर्व और रमजान में शांति व्यवस्था रखने और मॉब लिंचिंग जैसी घटना रोकने पर जोर दिया गया. बीडीओ ने कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधि अपने पंचायत व गांवों में शांतिपूर्ण तरीके से होली, सरहुल, बाहा पर्व व रमजान मनाना सुनिश्चित करें. एक-दूसरे से मिलकर आपसी सद्भाव बनाकर पर्व का आनंद उठायें. किसी के बहकावे में न आयें. व्हाट्स एप या फेसबुक पर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल न करें, अन्यथा पुलिस- प्रशासन अपने स्तर से कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा. घाटशिला के जिप सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम प्रधान आपस में समन्वय बनाकर शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील करें.
गांव में घटना हो, तो पुलिस को बतायें, कानून हाथ में न लें : थाना प्रभारी
घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन दे ने कहा कि किसी तरह की घटना गांव में होती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. कानून अपने हाथ में नहीं लें. मॉब लिंचिंग जैसी घटना से बचने और बचाने की कोशिश करें. पुलिस भी जनता की सेवा के लिए है. कानून के दायरे में रह कर कोई कार्य करें. किसी तरह की घटना हो तो सूचना दें.मौके पर घाटशिला की जिप सदस्य देवयानी मुर्मू, प्रमुख सुशीला टुडू, उप प्रमुख गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने पुलिस- प्रशासन के समक्ष अपनी बातों को रखा. मौके पर घाटशिला प्रखंड की 22 पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य, उप मुखिया, ग्राम प्रधान समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है