घाटशिला.
घाटशिला स्टेशन चौक पर सोमवार को टेंपो चालकों ने बुरुडीह-मुड़ाहीर डैम संयुक्त ग्राम सभा संचालन समिति पर मनमाना शुल्क लेने का आरोप लगाकर विरोध जताया. टेंपो चालकों का कहना था कि कमेटी के रसीद में पार्किंग और स्वच्छता शुल्क 10 रुपये अंकित है, लेकिन 30 रुपये तक लिये जा रहे हैं. रसीद पर कमेटी के अध्यक्ष का हस्ताक्षर नहीं है. इस मामले में प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस भी पहल नहीं कर रही है. चालकों ने रसीद भी दिखाया. उन्होंने कहा कि जितनी बार बुरुडीह डैम तक टेंपो लेकर जाते हैं, उतनी बार शुल्क लिया जाता है.फूलडुंगरी पहाड़ बना नशेड़ियों का अड्डा, जाने से कतरा रहे पर्यटक
टेंपो चालकों ने आरोप लगाया कि फूलडुंगरी पहाड़ नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. ऐसे में पर्यटक वहां नहीं जाना चाहते हैं. प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. मौके पर शेख मुजफ्फर, राहुल वाल्मीकि, संजय सिंह, सरोज प्रसाद, शैलेंद्र सिंह, आकाश कालिंदी, मो हारुन, गुड्डू नामाता, संजय बेहरा, करण बेहरा, मकसूद अंसारी, संदीप कुमार, कालीचरण बेसरा, विकास बेसरा समेत कई टेंपों चालक उपस्थित थे.
20 रुपये शुल्क तय, 30 लेने का आरोप बेबुनियाद : अध्यक्ष
बुरुडीह-मुड़ाहीर डैम संयुक्त ग्राम सभा संचालन समिति के अध्यक्ष जोसेफ मुर्मू ने आरोपों को गलत बताया. उन्होंने कहा कि घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर स्वच्छता शुल्क लिया जाता है. पहले शुल्क 10 रुपये था, जिसे बढ़ाकर 20 रुपये किया गया है. कमेटी ने 20 रुपये वाले रसीद की छपाई कर मंगाया है. अब सभी रसीदों पर हस्ताक्षर भी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 30 रुपये वसूली का आरोप बेबुनियाद है.शुल्क का मुद्दा जल्द सुलाझाएंगे : सोमेश सोरेन
घाटशिला. घाटशिला विधायक सोमेश चंद्र सोरेन सोमवार को स्टेशन चौक पहुंचे. उन्होंने टेंपो चालकों से मिलकर उनकी समस्याएं जानीं. चालकों ने बुरुडीह में पुराने शौचालय को पुनः चालू कराने, जर्जर सड़कों की मरम्मत, स्लैग की व्यवस्था और अवैध वसूली से संबंधित मुद्दे रखे. विधायक ने आश्वस्त किया कि बुरुडीह का पुराना शौचालय तत्काल चालू कराने की दिशा में पहल करेंगे. बासाडेरा से धारागिरी तक लगभग 4 किमी सड़क निर्माण की प्रक्रिया जारी है. जल्द टेंडर जारी होगा. यह सड़क उनके बाबा व पूर्व मंत्री रामदास सोरेन द्वारा अनुशंसित है. उन्होंने स्लैग डलवाने की बात कही. उन्होंने कहा कि कमेटी द्वारा लिया जाने वाला शुल्क सफाई और व्यवस्था के लिए होता है. स्थानीय कमेटी और टेंपो चालकों के साथ बैठक कर विवाद को सुलझाने का प्रयास होगा. विधायक ने बताया कि फूलडुंगरी से पश्चिम बंगाल के झाटीझरना तक 24.100 किमी सड़क का सर्वे चल रहा है. मौके पर काजल डॉन, टेंपो चालक शेख मुजफ्फर, राहुल वाल्मीकि, संजय सिंह, सरोज प्रसाद, शैलेंद्र सिंह, आकाश कल्याणी, विजय बेहरा, मो हारुन, गुड्डू नामाता, करण बेहरा, मकसूद अंसारी, कालीचरण बेसरा, विकास बेसरा आदि उपस्थित थे.स्थानीय ग्राम समिति के माध्यम से स्वच्छता शुल्क लिया जाता है. यदि चालकों से अधिक राशि ली जा रही है, तो कमेटी से बात की जायेगी. आसपास के ग्रामीणों ने कमेटी बनायी है. वही लोग स्वच्छता के प्रति ध्यान रखते हैं. एक निर्धारित शुल्क तय कर कमेटी को उसी के अनुसार पैसे लेने का निर्देश दिया जायेगा.
-सुनील चंद्र, एसडीओ, घाटशिला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

