घाटशिला.
18वीं विजय बोस मेमोरियल पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को राखा ग्राउंड में डुमरिया और भिलाईपहाड़ी के बीच मैच खेला गया. इसमें भिलाई पहाड़ी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 190 रन बनाये. इसमें चिरंजीत प्रधान ने 67 व राजू ने 38 रन बनाये. डुमरिया की ओर से कमल किशोर प्रमाणिक ने 3 विकेट, रोहित कुमार गिरि ने 2 विकेट लिये. जवाब में डुमरिया टीम 16.01 ओवर में 10 विकेट पर मात्र 58 रन बना सकी. भिलाई पहाड़ी ने मैच 138 रनों से जीत लिया. भिलाई पहाड़ी की ओर से संजय टुडू ने 3 विकेट, परवीन के पटेल ने 4 विकेट और चिरंजीत प्रधान ने दो विकेट लिये. चिरंजीत प्रधान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इस मैच का अंपायर अजय कालिंदी एवं संदीप मिश्रा और स्कोर सनत कुमार पातरो थे. मंगलवार को वीणापाणी स्टेडियम बहरागोड़ा में पटमदा ए और बहरागोड़ा बी तथा राखा कॉपर मैदान में घाटशिला ए और जादूगोड़ा के बीच खेला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

