चाकुलिया. चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या-4 के तड़ंगा में दो साल से सड़क टूटी हुई है. इससे बस्ती वासियों को काफी परेशानी हो रही है. सड़क टूटने के कारण दो और चार पहिया वाहनों को गुजरने में काफी मुश्किल हो रही है. खास बात यह है कि नगर पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष संध्या रानी सरदार के घर के मुहाने पर यह सड़क स्थित है. इसकी हालत बद से बदतर है. लगभग साल से इस सड़क की हालत जस की तस बनी है. इसके बावजूद नगर पंचायत का इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. लोगों में इस बात की चर्चा है कि संध्या रानी सरदार के घर के समीप की हालत यह है, तो अन्य क्षेत्रों का हाल क्या होगा. तड़ंगा निवासी संजय महतो, मनोज महतो, प्रवीर सरदार, उदय देहरी ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा इस क्षेत्र की लगातार अनदेखी की जा रही है. नगर पंचायत में रहने के बावजूद इस क्षेत्र में ना सड़क की रखरखाव की जाती है, न नालियों की सफाई करायी जाती है. अधिकतर स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं. इसकी मरम्मत नहीं करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

