19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

EastSinghbhum News : बिना डॉक्टर की पर्ची के दवाई देनेवाले मेडिकल स्टोर व ड्रग पैडलरों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश

बिना डॉक्टर की पर्ची के दवाई देनेवाले मेडिकल स्टोर व ड्रग पैडलरों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश

नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, एसएसपी समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में शनिवार को नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में एसएसपी किशोर कौशल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीओ धालभूम शताब्दी मजूमदार, एसडीओ घाटशिला सुनील चंद्र समेत अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में नशीली दवाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की गयी. एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों, नशीले पदार्थों के उत्पादन, प्रसंस्करण और तस्करी की रोकथाम पर चर्चा की गयी. इसके अलावा नगर क्षेत्र के युवा आबादी में नशे के खिलाफ जागरूकता लाने और दवा दुकानों में बिना प्रस्क्रिप्शन के दवा देने तथा ड्रग पेडलर के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई को सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि बगैर चिकित्सक के परामर्श के बिक्री के लिए प्रतिबंधित दवाओं की सूची सभी मेडिकल संचालक अपने दुकानों में डिस्पले करेंगे. अंतरराज्यीय और अंतरजिला मार्गों पर तस्करी की प्रवृत्तियों के बारे में जानकारी एकत्र कर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात की गयी. थाना स्तर पर सभी निजी व सरकारी स्कूल के प्राचार्य के साथ बैठक करने, पैरेंट्स- टीचर मीटिंग में ड्रग्स को लेकर जागरूक करने, सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में अगले तीन माह तक सघन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश शिक्षा विभागीय पदाधिकारी को दिया गया.

स्कूलों के 100 गज के दायरे में मादक पदार्थों की बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई का निर्देश

स्कूलों के 100 गज के दायरे में मादक पदार्थों की बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया. स्कूलों में नो टोबैको जोन का बोर्ड लगाने, बार में ड्रग्स के सेवन के विरुद्ध साइनेज लगाने आदि को लेकर निर्देश जारी किया गया. बैठक में ड्रग कंट्रोल हेल्पलाइन नंबर जारी करने की बात कही गयी, जिससे कोई भी आम नागरिक सूचना साझा कर सकें, नशे के आदी व्यक्तियों और उनके परिवारजनों के लिए काउंसिलिंग व्यवस्था करने और पुनर्वास केंद्रों के माध्यम से नशापान से मुक्त लोगों को स्वरोजगार और सरकारी योजनाओं से जोड़ने की दिशा में संवेदनशील पहल करने की बात की गयी. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डीएसपी, डीएसइ, तीनों नगर निकाय के सहायक नगर आयुक्त, डालसा के प्रतिनिधि, ड्रग इंस्पेक्टर व अन्य संबंधित उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel