जादूगोड़ा. जादूगोड़ा थाना में शनिवार को अवैध खनन और बालू खनन के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया. जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) कार्यालय की टीम और जादूगोड़ा थाना पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की. इस दौरान अवैध रूप से बालू से लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया. खान निरीक्षक अरविंद उरांव (जिला खनन पदाधिकारी कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम) के लिखित आवेदन पर जादूगोड़ा थाना में मामला दर्ज किया गया. दोनों ट्रैक्टर मालिकों व चालकों के खिलाफ अवैध रूप से बालू का भंडारण और परिवहन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. खनन विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ छापामारी अभियान जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

