घाटशिला.
घाटशिला थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड में सेवानिवृत्त शिक्षक बलराम झा के घर में रविवार को दिनदहाड़े हुई चोरी का पुलिस ने 11 घंटे में खुलासा कर दिया. रविवार दोपहर करीब एक बजे चोरी हुई थी. वहीं, रात 8 बजे थाना में केस दर्ज हुआ. पुलिस ने देर रात करीब 12:30 बजे आरोपी को पकड़ लिया. चोरी गये सामान को बरामद कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात स्वीकारी है. घाटशिला थाना कांड संख्या 78/25 (धारा बीएनएस 305 गृहवेदन) के तहत चालकडीह निवासी बूढ़ा हांसदा उर्फ मनसा हांसदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. रविवार को आरोपी ने अलमारी से करीब एक लाख रुपये के सोने के झुमके, मोती का हार और लगभग 10 हजार रुपये नकद चोरी की थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर पता लगाया. छापेमारी दल में एसआइ उमेश कुमार, एसआइ प्रेम कुमार निषाद, एएसआइ असगर अली समेत शस्त्र बल के जवान शामिल थे. पुलिस टीम ने रातभर अभियान चलाया, जो भोर 3 बजे तक जारी रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

