चांडिल. चांडिल थानांतर्गत टाटा-रांची मार्ग (एनएच 33) के कांदरबेड़ा चौक पर झारखंड द्रुतगामी वातानाकूलित बस और ट्रक में सीधी टक्कर हो गयी. इसमें बस में सवार 10 यात्री घायल हो गये. घटना गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे की है. सूचना पाकर आस-पास के लोग व चांडिल पुलिस पहुंची. घायलों को इलाज के लिए एमजीएम व जमशेदपुर के अन्य अस्पतालों में भेजा गया. घायलों में मानगो आजादनगर रोड नंबर-एक निवासी मो. अफरोज ,पी. गंगाधर, एक महिला, ट्रक का खलासी बोकारो निवासी सुमन बाउरी और चालक युधिष्ठिर रजवार समेत अन्य शामिल है. मो. अफरोज, पी गंगाधर और महिला को टीएमएच ले जाया गया. जबकि ट्रक के खलासी सुमन बाउरी और चालक युधिष्ठिर रजवार का एमजीएम अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया.
कांदरबेड़ा चौक पर बस मोड़ते ही हुई दुर्घटना
जानकारी के अनुसार, बस रांची से जमशेदपुर आ रही थी. कांदरबेड़ा चौक पर कांदरबेड़ा-दोहमुहानी सड़क मार्ग पर मोड़ते ही दुर्घटना हो गयी. चौक पर दीसरी तरफ से जमशेदपुर से रांची की ओर जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक का खलासी भी घायल हुआ है.कांदरबेड़ा चौक पर स्पीड ब्रेकर की मांग
ज्ञात हो कि कांदरबेड़ा चौक एनएच 33 फोर लेन पर स्थित है. रांची व विपरीत दिशा बहरागोड़ा से आने वाले छोटे-बड़े वाहन कांदरबेड़ा चौक होते हुए जमशेदपुर व औद्योगिक क्षेत्र आदित्यपुर-गम्हरिया जाते हैं. फोर लेन होने के कारण दोनों दिशाओं में वाहनों की गति काफी तेज रहती है. कांदरबेड़ा चौक पर जमशेदपुर जाने के लिए वाहन मोड़ते ही दुर्घटना होती है. वहीं, ग्रामीणों ने रोजाना हो रही दुर्घटना को देखते हुए कांदरबेड़ा चौक के दोनों ओर फोर लेन सड़क पर स्पीड ब्रेकर की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है