डुमरिया. डुमरिया थाना क्षेत्र के बड़ाबोतला बाजार के आगे डुमरिया- गुड़ाबांदा मुख्य सड़क के किनारे गुरुवार की रात बालू लदा 16 चक्का का हाइवा (जेएच 05 डीएच/6392) अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया. हाइवा में लदा बालू खेत में बिखर गया. खेत में लगी धान की फसल बर्बाद हो गयी. सूचना पाकर शुक्रवार की सुबह हाइवा को दो क्रेन व एक जेसीबी के सहारे उठाया गया. हाइवा पलटने से खेत मालिक का काफी नुकसान हुआ है. खेत मालिक ने मुआवजा की मांग की है. इस दुर्घटना में हाइवा के चालक व खलासी बाल- बाल बच गये. ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में बालू का अवैध धंधा जोरों पर है. बालू लदे हाइवा व मिनी हाइवा रात को काफी तेज गति से चलते हैं. इसके कारण बोतला मोड़ पर हमेशा दुर्घटना होती है. अधिकतर हाइवा गुड़ाबादा क्षेत्र से बालू लोडकर रात को डुमरिया के रास्ते मुसाबनी, घाटशिला व टाटानगर भेजा जाता है. सभी हाइवा अंचल कार्यालय के गेट के पास बेखौफ गुजरते है. एनजीटी के पारित आदेश के तहत 10 जून से 15 अक्तूबर तक नदी घाटों से बालू उठाव पर पाबंदी है. जेएसएमडीसी के बालू स्टॉक से बालू वितरण का प्रावधान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

