चाकुलिया.
चाकुलिया स्थित केएनजे स्टेडियम मैदान में सनातनी युवा मंच दुर्गा पूजा की तैयारियों में जुटा है. यहां कोयंबटूर के आदियोगी शिव प्रतिमा के स्वरूप का पंडाल निर्माण हो रहा है. कमेटी के अध्यक्ष राजेश सिंह व सचिव साइमंस कुमार ने बताया कि पंडाल निर्माण में लगभग तीन लाख रुपये खर्च होंगे. पंडाल, लाइट, साउंड, ढाकी समेत अन्य सभी व्यवस्थाओं में कुल मिलाकर 10 लाख रुपये खर्च होंगे. सनातनी युवा मंच पहली बार दुर्गा पूजा कर रहा है. युवा वर्ग में खासा उत्साह है. केएनजे स्टेडियम परिसर में मेला आकर्षण का केंद्र होगा. 28 सितंबर (रविवार) की शाम विधायक समीर मोहंती पंडाल का उद्घाटन करेंगे. आयोजन में संरक्षक विशाल बारिक, अध्यक्ष राजेश सिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार मिश्रा, सचिव साइमंस कुमार, कोषाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा, सह कोषाध्यक्ष विक्रम बारिक, कृष्णेन्दु कुमार, पिंटू सिंह, मुकेश सिंह, सोनू सिंह आदि सक्रिय हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

