जादूगोड़ा : झारखंड के विभिन्न जिलों में कथित बच्चा चोरी व उसके पिटाई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज जादूगोड़ा से एक शख्स को बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने इतनी पिटाई कर दी कि शख्स का जान चली गयी है. वहीं एक दूसरी घटना में ग्रामीणों के मारपीट से एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया
Advertisement
थम नहीं रहा है कथित बच्चा चोर की पिटाई का मामला, जादूगोड़ा में एक की मौत, एक घायल
जादूगोड़ा : झारखंड के विभिन्न जिलों में कथित बच्चा चोरी व उसके पिटाई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज जादूगोड़ा से एक शख्स को बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने इतनी पिटाई कर दी कि शख्स का जान चली गयी है. वहीं एक दूसरी घटना में ग्रामीणों के मारपीट से […]
जादूगोड़ा के ईचड़ा में ग्रामीणों ने कथित बच्चा चोर को पीट -पीट कर मार डाला
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ईचड़ा में बुधवार की रात ग्रामीणों बच्चा चोर को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. इसके बाद उसे जादूगोड़ा थाना के हवाले कर दिया गया. घायल आरोपी रिफिल टुडू को इलाज के लिए जादूगोड़ा यूसिल अस्पताल ले जाया गया. यहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर भेज दिया गया. जहां गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार ईचड़ा पंचयात के सामने पांच बच्चे खेल रहे थे. इसी क्रम में चार लोगों ने स्टेशन जाने का रास्ता पूछा और साथ लेकर चलने को कहा. इस पर वहां मौजूद ग्रामीणों को संदेह हुआ और उसका पीछा करते हुए वे लोग राखा माइंस स्टेशन पहुंचे. वहां ग्रामीणों ने उन लोगों को दौड़ाया, जिसमें एक आरोपी पकड़ा गया और बाकी सभी फरार हो गये. ग्रामीण आरोपी को ईचड़ा नदी ले गये और उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. आरोपी के पास जॉब कार्ड, एटीएम, चॉकलेट, नशे की गोली, बच्चों के खेलने का बॉल व चाकू आदि मिले हैं
राखा माइंस के समीप कथित बच्चा चोर की पिटाई से शख्स बुरी तरह घायल
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राखा माइंस स्टेशन के समीप एक घर में बच्चा चोरी करने के नीयत से घुसे मुसाबनी के महुलबेड़ा निवासी सदाम अंसारी उर्फ़ छोटू को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने छोटू की जमकर पिटाई कर दी और थाना के हवाले कर दिया. ग्रामीणों की पिटाई से घायल छोटू का इलाज यूसिल जादूगोड़ा अस्पताल में चल रहा है. फ़िलहाल छोटू को जादूगोड़ा थाना में रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement