13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा, झामुमो व झाविमो ने गरीबों को छला : अंबिका

डुमरिया : डुमरिया की आस्ताकोवाली पंचायत के अस्ति हाट मैदान में गुरुवार को राजद की सभा हुई. इसमें विभिन्न दलों के कई समर्थक राजद में शामिल हो गये. करण मुर्मू, लोधिया हांसदा, श्रीधर पातर, मिरजा मुर्मू, हेमंत पातर, बबलू पातर, दुर्गा चरण पातर, बुधराय सोरेन, सोमाय हांसदा, रामजीत टुडू, मानूराम मुर्मू, संजय कर्मकार, अर्जुन हेंब्रम, […]

डुमरिया : डुमरिया की आस्ताकोवाली पंचायत के अस्ति हाट मैदान में गुरुवार को राजद की सभा हुई. इसमें विभिन्न दलों के कई समर्थक राजद में शामिल हो गये. करण मुर्मू, लोधिया हांसदा, श्रीधर पातर, मिरजा मुर्मू, हेमंत पातर, बबलू पातर, दुर्गा चरण पातर, बुधराय सोरेन, सोमाय हांसदा, रामजीत टुडू, मानूराम मुर्मू, संजय कर्मकार, अर्जुन हेंब्रम, मेघराय मांडी, पिथो हेंब्रम, लखीराम मुर्मू समेत अन्य का मुख्य अतिथि राजद के जिलाध्यक्ष अंबिका बनर्जी ने माला पहना कर स्वागत किया.

मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा, झामुमो और झाविमो ने गरीबों को सिर्फ छला है. गरीबों की आंख से आंसू बह रहे हैं, परंतु पोंछने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि सबर, आदिवासी, दलित और पिछड़ी जाति के लोग राशन कार्ड, पेंशन, पीएम आवास योजना का लाभ पाने से वंचित हैं. यहां पानी की घोर समस्या है.
बिचौलियों के माध्यम से सरकारी कार्य हो रहे हैं. भाजपा सरकार में लूट खसोट का खेल जारी है. कहा कि गुड़ाबांदा के हाथियापाटा गांव के सुंडीशोल टोला में भूमि संरक्षण विभाग से तालाब निर्माण कार्य चल रहा है. यहां अब तक शिलापट्ट नहीं लगाया गया है. पदाधिकारी बिचौलियों के माध्यम से काम करवा रहे हैं. वे इसकी शिकायत डीसी से करेंगे. मनमानी बंद नहीं हुई, तो राजद ग्रामीणों के साथ डीसी कार्यालय का घेराव करेगा. सभा का संचालन पंचायत के पूर्व मुखिया करण मुर्मू ने किया. सभा में सुशांत मल्लिक, दीपरतन सोरेन, तनवीर अहमद, कालीमुद्दीन, वैशाखी मुंडा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें