घाटशिला : घाटशिला प्रखंड परिसर स्थित लोहिया भवन में शुक्रवार को प्रमुख हीरामनी मुर्मू की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि चाकुलिया रेंज के गावों में जल संग्रह के लिए क्या पहल की जा रही है. अगली बैठक में चाकुलिया रेंज के पदाधिकारी को आमंत्रित किया जाय. पंसस बुद्धेश्वर मार्डी ने कहा कि बासाडेरा, डाइनमारी, छत्रडांगा, महताम, बोगडुबा सहित जितने गांव में झरना का पानी आ रहा था.
इस मामले में सबसे पहले वन विभाग, लघु सिंचाई विभाग और भूमि संरक्षण विभाग बृहत तालाब, चापाकल, कुआं तथा डीप बोरिंग कर गांवों में पानी की समुचित व्यवस्था करे. झरना से गांव में पानी की आपूर्ति हो रही है. उसके जगह पर डीप बोरिंग से पेयजल की आपूर्ति की जा सकती है. जल एवं स्वच्छता विभाग के जेइ रवि शंकर ने कहा कि दो-तीन दिन में चापाकलों के खराब पाइपों को बदलने का काम शुरू हो जायेगा.
बैठक में शिक्षा, बाल विकास परियोजना, भूमि संरक्षण, चिकित्सा, कृषि के मामले भी उठाये गये. बैठक में पंसस नवीन साव, केना राम सोरेन, दुखु मुर्मू, गोपेश राय, कमल बेरा, अनंता महतो, निर्मला शुक्ला, सुषमा सीट, भारती रानी महतो, बेरूनिका बेहरा, मेरी टोप्पो, शारथी टुडू, साकरो टुडू, राय मुनी सोरेन, सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह और बीडीओ संजय पांडेय उपस्थित थे.