गालूडीह : भारत निर्वाचन आयोग के निदेश पर सोमवार को भी सभी बूथों पर बीएलओ बैठे और विशेष कैंप लगाया, परंतु आज अधिकांश बूथों पर वोटर नहीं पहुंचे. हालांकि रविवार को लगाये गये कैंपों में वोटर पहुंचे थे, परंतु दूसरे दिन सोमवार को वोटरों की संख्या नहीं के बराबर थी. बीएलओ दिन भर बैठे रहे, परंतु वोटर नहीं आये.
गालूडीह स्थित महुलिया बांग्ला मवि के बूथ संख्या 20 में बीएलओ अमलेंदु महतो और बूथ नंबर 21 में खेलाराम हांसदा बैठे थे. दोपहर 12 बजे तक बूथ नंबर 20 में सिर्फ एक नये वोटर का नाम जुड़ पाया. जबकि बूथ नंबर 21 में कोई वोटर नहीं पहुंचे. बूथ नंबर 20 में 1261 वोटर हैं, जिसमें दो दिनों में नौ नये वोटरों के नाम जुड़े. वहीं बूथ नंबर 21 में 1254 वोटर हैं. इसमें भी नौ नये वोटरों के नाम जुड़े हैं. बाघुड़िया, जोड़सा, महुलिया, बड़ाकुर्शी, उलदा, हेंदलजुड़ी, झाटीझरना पंचायत के सभी पोलिंग बूथों पर आयोजित कैंप में वोटरों ने निर्वाचन सूची में अपना नाम है या नहीं इसकी जांच की व नये नाम जोड़े गये.