मुसाबनी : केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित न्यूनतम मजदूरी भुगतान की मांग पर आइआरएल के मजदूरों की कोर कमेटी ने 11 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही है. इसे लेकर सोमवार को बीडीओ कार्यालय में बैठक बुलायी गयी थी. इसमें प्रशासन और एचसीएल व आइआरएल कंपनी प्रबंधन के प्रतिनिधि शामिल हुए, लेकिन मजदूर प्रतिनिधियों ने हिस्सा नहीं लिया. इसके कारण वार्ता विफल हो गयी. मंगलवार को मजदूरों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.
Advertisement
वार्ता में नहीं पहुंचे मजदूर प्रतिनिधि, हड़ताल आज से
मुसाबनी : केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित न्यूनतम मजदूरी भुगतान की मांग पर आइआरएल के मजदूरों की कोर कमेटी ने 11 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही है. इसे लेकर सोमवार को बीडीओ कार्यालय में बैठक बुलायी गयी थी. इसमें प्रशासन और एचसीएल व आइआरएल कंपनी प्रबंधन के प्रतिनिधि शामिल हुए, […]
न्यूनतम वेतन भुगतान पर कोई समझौता नहीं : बीडीओ
बैठक में बीडीओ संतोष गुप्ता ने कहा कि न्यूनतम मजदूरी का अनुपालन होना चाहिए. न्यूनतम मजदूरी को लेकर कोई समझौता नहीं हो सकता. आइआरएल प्रबंधन की ओर से एचआर हेड प्रभात कुमार दूबे ने कहा कि पिछले दिनों मुख्य नियोक्ता एचसीएल को बढ़ी हुई मजदूरी भुगतान करने का आवेदन दिया गया है.
अबतक एचसीएल ने इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि एचसीएल की ओर से भुगतान करने पर आइआरएल मजदूरों को भुगतान करेगा. प्रशासन ने बैठक में उपस्थित एचसीएल के प्रतिनिधि एजीएम डीके श्रीवास्तव को कहा
जल्द निर्णय ले. मामला लंबित होने से परेशानी है. बैठक में एचसीएल के एके महाराणा,डीएसपी अजीत कुमार विमल, सीओ साधु चरण देवगम समेत कई लोग उपस्थित थे. प्रशासन की पहल पर 11 अप्रैल से प्रस्तावित अनिश्चित कालीन हड़ताल को लेकर जारी गतिरोध का कोई समाधान नहीं हो पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement