गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत उलदा पंचायत के कोढ़ासाई गांव में छह महिला समिति से जुड़ी महिलाएं शराबबंदी अभियान में जुटी हैं. इसके कारण गांव में संचालित महुआ शराब की तीन भट्ठियां बंद हो गयी है. एक अंग्रेजी शराब बिक्री केंद्र में ताला लटक गया है. महिलाओं ने फरमान जारी किया है कि गांव में शराब […]
गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत उलदा पंचायत के कोढ़ासाई गांव में छह महिला समिति से जुड़ी महिलाएं शराबबंदी अभियान में जुटी हैं. इसके कारण गांव में संचालित महुआ शराब की तीन भट्ठियां बंद हो गयी है. एक अंग्रेजी शराब बिक्री केंद्र में ताला लटक गया है. महिलाओं ने फरमान जारी किया है कि गांव में शराब बेचने और पीने वालों को वृक्ष से बांध दिया जायेगा.
पूरे गांव को बुलाया जायेगा और फैसला लिया जायेगा.
अभियान से जुड़ी महिलाओं की लीडर पुष्पा रानी महतो ने कहा कि दूसरे गांव से शराब पीकर अपने गांव में झगड़ा-गाली-गलौज करने वालों को महिलाएं सबक सिखायेंगी. अभियान में चंद्र मुखी, सूर्य मुखी,
राधा कृष्ण, गौर निताई, धन लक्ष्मी महिला मंडल से जुड़ी सैकड़ों महिलाएं शामिल हैं. रविवार को महिलाओं ने गांव में शराब बंदी अभियान चलाया. अभियान में पुष्पा रानी महतो, फोकी महतो, अंबिका महतो, रेणुका महतो, मंजू महतो, पूर्णिमा महतो, सुजाता कालिंदी, सुशीला कालिंदी, छाया रानी, उमा कर्मकार, मंजुला महतो समेत अनेक महिलाएं शामिल थी. महिलाओं ने कहा कि शराब से समाज बरबाद हो रहा है. बच्चों और महिलाओं पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है. युवा वर्ग नशे में बरबाद हो रहा है. महिलाएं कमर कस शराब बंदी अभियान में जुटी है. गांव को पूर्ण रूप से नशा मुक्त बनाकर कर ही दम लेंगे.