नरवा . मैनेजमेंट ट्रेनिंग सेंटर में प्रोक्यूरमेंट पर कार्यशाला
Advertisement
यूसिल कांट्रैक्ट, खरीदारी व पेमेंट अब ऑनलाइन करेगी
नरवा . मैनेजमेंट ट्रेनिंग सेंटर में प्रोक्यूरमेंट पर कार्यशाला नरवा : यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (यूसिल) किसी भी तरह का कांट्रैक्ट, खरीदारी और पेमेंट अब ऑनलाइन करेगी. उक्त बातें शुक्रवार को नरवा पहाड़ कॉलोनी स्थित मैनेजमेंट ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित एक दिवसीय प्रोक्यूरमेंट पर आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि यूसिल के तकनीकी सलाहकार एसके […]
नरवा : यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (यूसिल) किसी भी तरह का कांट्रैक्ट, खरीदारी और पेमेंट अब ऑनलाइन करेगी. उक्त बातें शुक्रवार को नरवा पहाड़ कॉलोनी स्थित मैनेजमेंट ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित एक दिवसीय प्रोक्यूरमेंट पर आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि यूसिल के तकनीकी सलाहकार एसके श्रीवास्तव ने कही. उन्होंने कहा कि अब कोई भी टेंडर जो दो लाख से अधिक होगा वह ऑनलाइन किया जायेगा. मानव प्रकृति की कार्यशैली में भी बदलाव लाना होगा.
इसको लेकर यूसिल की ओर से गाइडलाइन दिया जा रहा है. विशिष्ठ अतिथि नरवा पहाड़ माइंस के जीएम अजय घड़े ने कहा कि इस प्रोक्यूरमेंट सिस्टम को जितना शीघ्र लागू किया जा सके उतना ही कंपनी व वेंडर को फायदा होगा. कार्यशाला में मेसर्स आइटीआइ के सीआरएम अमीत प्रफुल्ल ने इमेल द्वारा यूसिल को टेंडर भेजे जाने की तकनीकी और यूसिल के वेबसाइड पर कैसे टेंडर डाले जाते हैं, की जानकारी दी. मौके पर तुरामडीह माइंस केजीएम पीएन सरकार, कंपनी सचिव बीसी गुप्ता, जादूगोड़ा माइंस के जीएम एससी भौमिक, जीएम (पर्सनल) एसके गुहानियोगी, तुरामडीह मील के डीजीएम उदय कुमार, जादूगोड़ा डीजीएम मील रवींद्र कुमार, डीजीएम (चिकित्सा) डॉ मनोज कुमार, डीजीएम एकाउंट टीके मुखर्जी, डीजीएम विद्युत एसके वर्मन, डीजीएम पर्सनल एसके शर्मा,डीजीएम (आइइ ) प्रणव राय, मुख्य अधीक्षक सिविल वीके सिंह, अधीक्षक (इन्ट्रुमेंट) एसके सेन गुप्ता तथा व्यवस्थापक मुकेश कुमार सहित अनेक अधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement