30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं के नाम पंचायत भवन पर अंकित करें : गुप्ता

महुलीशोल पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण धालभूमगढ़ : धालभूगमढ़ प्रखंड की महुलीशोल पंचायत भवन परिसर में बुधवार को सामाजिक स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण ग्राम प्रधान शरदेंदु नमाता की अध्यक्षता में हुआ. विभिन्न योजनाओं के भौतिक दस्तावेज का 2 से 7 फरवरी तक समीक्षा के बाद जन सुनवाई हुई. जन सुनवाई में अंकेक्षक दल के लीडर योगेंद्र कुमार […]

महुलीशोल पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण

धालभूमगढ़ : धालभूगमढ़ प्रखंड की महुलीशोल पंचायत भवन परिसर में बुधवार को सामाजिक स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण ग्राम प्रधान शरदेंदु नमाता की अध्यक्षता में हुआ. विभिन्न योजनाओं के भौतिक दस्तावेज का 2 से 7 फरवरी तक समीक्षा के बाद जन सुनवाई हुई. जन सुनवाई में अंकेक्षक दल के लीडर योगेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में संचालित योजनाओं के नाम पंचायत भवन की दीवार पर अंकित नहीं हैं. पंचायत सचिव ने जवाब दिया कि 15 दिनों में योजनाओं के नाम पंचायत भवन की दीवार पर अंकित किये जायेंगे. पंचायत क्षेत्र के बिहिंदा गांव की भूमि पर तालाब निर्माण में करीब 20 हजार रुपये से अधिक की निकासी की गयी है. एमबी 6, 86, 769 रुपये का है. कहा कि 15 दिनों में कनीय अभियंता धनंजय मंडल भौतिक जांच कर मापी
पुस्तिका में समायोजित करें. अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जायेगी. खंडाबंदा, नयाडीह, महुलीशोल गांव से मौखिक रूप से काम दिलाने की मांग उठी. जॉब कार्ड बनाने की बात सामने आयी, तो रोजगार सेवक ने कहा कि 15 दिनों में जॉब कार्ड आवेदन देने वालों को निर्गत किया जायेगा. रोजगार भी दिया जायेगा. चतरो, नयाडीह, हल्दाजुड़ी तालाब और सिंचाई नाला निर्माण बंद होने का मामला भी सामने आया. कनीय अभियंता ने कहा भौतिक सत्यापन व संचिका देखकर काम नहीं होने का कारण बता सकते हैं. बिहिंदा के पुदु मुर्मू की भूमि पर जो इंदिरा आवास बन रहा है. वह मॉडल अनुरूप नहीं है. इंदिरा आवास में तीन कमरे, सीढ़ी, बीम की ढलाई के साथ निर्माण हो रहा है. जन सेवक संजय कुमार ने कहा कि पुदु मुर्मू के नाम इंदिरा आवास के लिए ग्राम सभा पारित थी. उन्हें इंदिरा आवास दिया गया है. मकान कितने कमरे का बने. मॉडल प्राक्कलित राशि 75 हजार का ऑनलाइन भुगतान मिलेगा. इसके साथ ही अधूरे बकरी शेड, योजना स्थल पर बोर्ड नहीं लगाने के साथ अन्य मामले भी सामने आये. अंकेक्षक दल में रंजीत गोस्वामी, मुरलीधर भुइयां, कार्तिक प्रसाद वर्मा, नागेश्वर सिंह, मुंशी प्रसाद वर्मा शामिल थे. जज में उप प्रमुख स्वपन महतो थे. जन सुनवाई में मुखिया नीलमनी मुर्मू, उप मुखिया सीमा पंडित, पंचायत सचिव राजेन मुंडा, रोजगार सेवक शातनु गिरी, माइनो मार्डी, सरोज साव के साथ विभिन्न गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें