11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूसिल रिकवरी प्लांट के प्रभावितों‍ ने नौकरी में प्राथमिकता मांगी

मुसाबनी : बानालोपा के ग्राम प्रधान सह बानालोपा प्रभावित ग्राम वासी कमेटी के संरक्षक कान्हू हेंब्रम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शनिवार को सीओ को ज्ञापन सौंपा. कमेटी ने सीओ से बानालोपा के समीप यूसिल रिकवरी प्लांट से प्रभावित ग्रामीणों को रोजगार में प्राथमिकता देने और फर्जी प्रभावित कमेटी की शिकायत की. आवेदन में कहा […]

मुसाबनी : बानालोपा के ग्राम प्रधान सह बानालोपा प्रभावित ग्राम वासी कमेटी के संरक्षक कान्हू हेंब्रम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शनिवार को सीओ को ज्ञापन सौंपा. कमेटी ने सीओ से बानालोपा के समीप यूसिल रिकवरी प्लांट से प्रभावित ग्रामीणों को रोजगार में प्राथमिकता देने और फर्जी प्रभावित कमेटी की शिकायत की.

आवेदन में कहा गया है कि यूसिल का रिकवरी प्लांट फिर शुरू होने से खुशी है. इसके चालू होने से टेलिंग व कचरा पानी बानालोपा के ग्रामीणों की जमीन प्रभावित होंगे. प्लांट के खुलने से क्षेत्र में रोजगार सृजन होगा. पहले प्लांट से प्रभावित रैयतदार व ग्रामीणों को रोजगार में प्राथमिकता तय की जाय. कुछ लोग प्रभावित कमेटी बनाकर बेरोजगारों को इकट्ठा कर अपना स्वार्थ साध रहे हैं. मौके पर कान्हु टुडू, पांडू बेसरा,राहुल बेसरा, फूलचंद हांसदा, सुबोध मुर्मू आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें