चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की मालकुंडी पंचायत के मालकुंडी गांव में बलका क्लब के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय टुसू मेला का समापन बुधवार को हुआ. अंतिम दिन कई खेलकूद प्रतियोगिता हुई. मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. श्री महापात्रा ने कहा कि क्लब ने संस्कृति के संरक्षण में सराहनीय कार्य किया है. टुसू झारखंड का महत्वपूर्ण पर्व है.
Advertisement
टुसू झारखंड का महत्वपूर्ण पर्व : सरोज
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की मालकुंडी पंचायत के मालकुंडी गांव में बलका क्लब के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय टुसू मेला का समापन बुधवार को हुआ. अंतिम दिन कई खेलकूद प्रतियोगिता हुई. मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. श्री महापात्रा ने कहा कि क्लब ने संस्कृति के संरक्षण में […]
वे मुख्यमंत्री से मिल कर टुसू पर्व पर अतिरिक्त सरकारी छुट्टी देने की मांग करेंगे. मौके पर फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम बेतना फुटबॉल टीम, उप विजेता इचाडीह फुटबॉल टीम को खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं 800 मीटर दौड़ में प्रथम भूषण गोप, द्वितीय शंकर मांडी, 400 मीटर दौड़ में प्रथम दीकु कर्मकार, द्वितीय साहेब राम माझी, महिला वर्ग 400 मीटर दौड़ में प्रथम फुलमनी मुर्मू, द्वितीय पंचमी कर्मकार, 400 मीटर दौड़ में प्रथम ऋतिका महतो, द्वितीय बासंती नायक आदि को पुरस्कृत किया गया. धालभूमगढ़ के कनास गांव के टुसू प्रतिमा को प्रथम पुरस्कार मिला.
2000 रुपये देकर टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया गया. पाता एनएच नाच के विजेता टीम को भी पुरस्कृत किया गया. मौके पर ग्राम प्रधान खिरोद चंद्र महतो, शंभू नाथ मल्लिक, सुनाराम हांसदा, मुखिया मंजूला मुर्मू, पंसस कुंवर सोरेन, वार्ड मेंबर काली चरण मांडी, बबलू मुर्मू, उत्तम महतो, पार्थो महतो, क्लब के अध्यक्ष बंकिम महतो, तरणी महतो, सरोजीत गोप, भूपेन गोप, अमरजीत महतो, दाश्मथ मुर्मू, जामीनिकांत महतो, बबलू मुर्मू, सुशील मुर्मू आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement