बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थानांतर्गत दिगवर्दा की महिलाओं ने रविवार को शराब बंदी अभियान चलाया. इस दौरान महिलाओं ने गांव में अवैध शराब बेचने वालों की शिकायत पुलिस से की. पुलिस गांव पहुंची और छापामारी अभियान चलाया. कई दुकानदारों के पास से शराब बरामद हुई. एएसआइ मनोहर दुबे ने दुकानदारों को चेतावनी दी.
उन्होंने कहा कि गांव में अवैध शराब की बिक्री ना करें. अगर कोई शराब बेचते हुए पकड़ा गया तो उन पर कार्रवाई होगी. आली नायक, मालती नायक, कामनी नायक, बापी नायक, दिधि मुंडा, पुतलि मुंडा, जामती मुंडा, आलसी मुंडा, प्रतिमा दास, बासंती नायक आदि महिलाओं ने कहा कि गांव में शराब बंदी अभियान को तेज किया जायेगा. शराबियों के कारण गांव में अशांति फैल रही है. परिवार बर्बाद हो रहे हैं.