चाकुलिया. बंग भाषी सम्मेलन में सरकारी नीति की हुई निंदा
Advertisement
मातृभाषा को बढ़ावा दें युवा
चाकुलिया. बंग भाषी सम्मेलन में सरकारी नीति की हुई निंदा चाकुलिया : चाकुलिया के अग्रसेन भवन में रविवार को झारखंड बंग भाषी समन्वय समिति के बैनर तले बंग भाषियों का सम्मेलन आयोजित हुआ. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विकास मुखर्जी ने की. धनबाद से आये रंजीत मुखर्जी ने कहा कि झारखंड गठन के बाद राज्य […]
चाकुलिया : चाकुलिया के अग्रसेन भवन में रविवार को झारखंड बंग भाषी समन्वय समिति के बैनर तले बंग भाषियों का सम्मेलन आयोजित हुआ. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विकास मुखर्जी ने की. धनबाद से
आये रंजीत मुखर्जी ने कहा कि झारखंड गठन के बाद राज्य सरकारों ने बांग्ला भाषा की उपेक्षा की है. बांग्ला भाषा की किताबें छपनी बंद हो गयी. बांग्ला माध्यम के विद्यालय हिंदी माध्यम विद्यालयों में रूपांतरित हो गये. उन्होंने कहा कि हर बच्चों का मौलिक अधिकार है कि वह अपनी प्राथमिक शिक्षा मातृ भाषा में ग्रहण करें. राज्य सरकार एक षड्यंत्र कर
बांग्ला भाषा को समाप्त कर रही है. आज विद्यालयों में बांग्ला पढ़ाई नहीं खिचड़ी पढ़ाई हो रही है.
श्री मुखर्जी ने कहा कि झारखंड में बंग भाषियों की अधिक जनसंख्या होते हुए भी बांग्ला भाषा उपेक्षित है. झारखंड आंदोलन हो या अन्य आंदोलन हर आंदोलन में बंग भाषियों ने अहम भूमिका निभायी है. राज्य के नेता हमें जातिगत बांट कर मातृ भाषा को विलुप्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अन्य संस्कृतियों को बंग भाषियों पर थोपा जा रहा है. उन्होंने कहा कि युवा अपनी संस्कृति से भटक रहे हैं. अभिभावक बच्चों को अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक करें. भाषा के आंदोलन में राजनीति नहीं होनी चाहिए. मातृभाषा की रक्षा के लिए राजनीति से उपर उठ कर आंदोलन करें. बंग भाषी अपने सम्मान की रक्षा के प्रति जागरूक हों और संगठित होकर आंदोलन करें. सम्मेलन को मनींद्र नाथ पालित, रवींद्र नाथ दास, अनंत लाल महतो, जवाहर लाल महतो, अध्यक्ष विकास मुखर्जी, रेखा मंडल, नेपाल महतो, समीर महंती, शंभु नाथ मल्लिक, गोपन परिहारी, लखी दास आदि ने भी संबोधित किया. सम्मेलन में छात्रा अन्नबेसा महंती ने बांग्ला नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया.
इस अवसर पर जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, साधन मल्लिक, आर विश्वास, राजीव महापात्रा, मोहन माइती, पतित बेरा, मनींद्र पाल, राज किशोर बारिक, शिव शंकर पोलाई, अभय महंती, सुनील बेरा, अमित राय, बापी महंती, कृष्णा पाल, राणा मल्लिक, संजय घोष आदि उपस्थित थे. सम्मेलन का संचालन गौतम दास ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement