अलर्ट. बैंक अधिकारी बता एटीएम का िपन नंबर पूछा, पांच बार में निकाले रुपये
Advertisement
एचसीएल के पूर्व कर्मी से 25 हजार की ठगी
अलर्ट. बैंक अधिकारी बता एटीएम का िपन नंबर पूछा, पांच बार में निकाले रुपये पीड़ित ने बैंक में जाकर एटीएम लॉक कराया मुसाबनी : बैंक अधिकारी बता फोन पर पिन नंबर जानने के बाद 25 हजार रुपये निकासी का मामला सामने आया है. मुसाबनी सी लाइन निवासी एचसीएल/आइसीसी के पूर्व कर्मचारी आर नंद गोपाल को […]
पीड़ित ने बैंक में जाकर एटीएम लॉक कराया
मुसाबनी : बैंक अधिकारी बता फोन पर पिन नंबर जानने के बाद 25 हजार रुपये निकासी का मामला सामने आया है. मुसाबनी सी लाइन निवासी एचसीएल/आइसीसी के पूर्व कर्मचारी आर नंद गोपाल को चार नवंबर की दोपहर 1.30 बजे खुद को बैंक का प्रबंधक कह जालसाज ने 09631095853 नंबर से फोन कर एटीएम बंद हो जाने की बात कही. एटीएम को चालू रखने के लिए उनसे पिन नंबर पूछा. आर नंद गोपाल ने एटीएम बंद होने की बात सुन कर हड़बड़ी में एटीएम का पिन नंबर दे दिया.
इसी बीच जालसाज ने उन्हें करीब 20 मिनट तक फोन पर उलझाये रखा. फोन जैसे ही कटा. उनके मोबाइल पर 5 बार में 25 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया. इसके बाद वे बैंक ऑफ इंडिया शाखा में गये. शाखा प्रबंधक को घटना की जानकारी दी. बैंक प्रबंधक ने तत्काल उनके एटीएम को लॉक कर दिया. शाखा प्रबंधक ने इस संबंध में थाना में लिखित सूचना देने की बात कही.
श्री गोपाल के एटीएम से पेयू डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू ओक्सी के खाते में 4 हजार, वोडाफोन 4,999, एसबीआइ गुड्डी 4,999, वोडा फोन मनी 4,999, पेटीएम मोबाइल 3500 रुपये, डीडी/एचडी 4874210006 आइसीआइसीआइ के खाते में 2500 रुपये का हस्तानांतरण कुछ मिनटों में कर लिया.
विद्यार्थियों ने जाना तांबा उत्खनन का तरीका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement