टुमानडुंगरी: मसीही समुदाय ने ऑल सोल डे मनाया
Advertisement
पूर्वजों की कब्र पर कैंडल जलाया, की प्रार्थना
टुमानडुंगरी: मसीही समुदाय ने ऑल सोल डे मनाया ऑल सोल डे मनाते मसीही समुदाय के लोग. घाटशिला : मऊभंडार स्थित संत एंथोनी चर्च के मसीही समुदाय के लोगों ने बुधवार को टुमानडुंगरी कब्रिस्तान में अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. कब्र पर फूल माला चढ़ाकर मोमबत्ती जलायी. मौके पर फादर जोन […]
ऑल सोल डे मनाते मसीही समुदाय के लोग.
घाटशिला : मऊभंडार स्थित संत एंथोनी चर्च के मसीही समुदाय के लोगों ने बुधवार को टुमानडुंगरी कब्रिस्तान में अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. कब्र पर फूल माला चढ़ाकर मोमबत्ती जलायी. मौके पर फादर जोन बास्के, अनिल प्रकाश, फादर टोन ने सामूहिक प्रार्थना करायी. इस दौरान फादर ने कहा कि प्रभु हम पर दया करो, हम पर दया करो. फादर ने आत्मा की शुद्धिकरण के लिए विशेष प्रार्थना की और अनंत जीवन प्राप्ति की कामना की.
प्रार्थना के समापन के बाद क्रिश्चियन समुदाय के पुरुष, महिलाएं और बच्चों ने अपने पूर्वजों के कब्र को फूल मालाओं से सजाया. कब्र के किनारे मोमबत्ती जला कर प्रार्थना की. दूसरी तरफ आत्मा शुद्धिकरण के लिए विशेष प्रार्थना की.
मुसाबनी में ऑल सोल डे मना
मसीही समुदाय के लोगों ने ऑल सोल डे पर मुसाबनी कब्रिस्तान में अपने पूर्वजों के कब्र पर मोमबत्ती जला कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मुसाबनी नंबर 2 स्थित आरसी क्रिश्चियन कब्रिस्तान की सफाई की गयी. मौके पर मसीही समुदाय के लोगों ने कब्रिस्तान में कब्र के समक्ष मोमबत्ती जला कर प्रार्थना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement