मादक पदार्थ का सेवन करने से मना करने पर किया हमला
Advertisement
भाजपा नेता पर चाकू से हमला
मादक पदार्थ का सेवन करने से मना करने पर किया हमला बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के चौरंगी स्थित भवानी देवी उच्च विद्यालय के समीप पोल्ट्री बिक्री केंद्र पर मादक पदार्थ (नशा) का सेवन कर रहे युवकों ने नशा करने से मना करने पर बुजुर्गों से गाली-गलौज की. वहीं मौदा निवासी भाजपा नेता गौरव पुष्टि […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के चौरंगी स्थित भवानी देवी उच्च विद्यालय के समीप पोल्ट्री बिक्री केंद्र पर मादक पदार्थ (नशा) का सेवन कर रहे युवकों ने नशा करने से मना करने पर बुजुर्गों से गाली-गलौज की. वहीं मौदा निवासी भाजपा नेता गौरव पुष्टि पर चाकू से हमला कर दिया. घटना बुधवार दोपहर की है. इस संबंध में भाजपा नेता गौरव के बयान पर गौरा विश्वास, आदित्य जेना उर्फ कोटी और अन्य एक युवक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने आरोपी गौरा विश्वास को गिरफ्तार किया है.
वहीं दो आरोपियों की तलाश जारी है.
भाजपा नेता गौरव ने बताया कि गौरा विश्वास अपने दो साथियों के साथ दुकान पर नशीले पदार्थ का सेवन कर रहा था. दो बुजुर्गों ने मना किया, तो युवकों ने उनके साथ गाली-गलौज की. इसकी सूचना मिलने पर मैं पहुंचा और इसका विरोध किया. इसपर गौरा ने चाकू से हमला कर दिया. मेरे दायां हाथ जख्मी हो गया. इसके बाद मौदा गांव के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे और गौरा को पकड़कर पिटाई कर दी. उसे मौदा क्लब भवन में बंद कर दिया. थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह गांव पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
घटनास्थल से चाकू और मादक पदार्थ बरामद नहीं हुआ है. थाना प्रभारी ने चाकू व मादक पदार्थ की बरामदगी से इनकार किया है. डॉ गोस्वामी पहुंचे थाना, कार्रवाई की मांग
सूचना पाकर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, बाप्तु साव, चंडी चरण साव, रंजीत कुमार बाला, गौरी शंकर महतो, भूपति नायक आदि थाना पहुंचे. डॉ गोस्वामी ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
आरोप निराधार : गौरा विश्वास
आरोपी गौरा विश्वास ने कहा कि मैं खस्सी-मुर्गी के व्यवसाय के क्रम में चौरंगी गया था. मैंने किसी प्रकार के हथियार से वार नहीं किया है. गौरव पुष्टि के हाथ पर मुझे पीटने के दौरान जख्म लगा है. वह मादक का सेवन नहीं करता है.
ग्रामीणों ने आरोपी की पिटाई कर थाने को सौंपा
थाना प्रभारी से बात करते डॉ गोस्वामी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement