19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ से ग्राम प्रधान की शिकायत

खड़ियाशोल और गहनडीह के ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड की रावताड़ा पंचायत अंतर्गत रावताड़ा गांव के टोला खड़ियाशोल और गहनडीह के ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ को मांगपत्र सौंपा. ग्रामीणों ने कहा कि रावताड़ा के ग्राम प्रधान सुशील मार्डी आमजन के अधिकार का हनन कर रहे हैं. पत्र में […]

खड़ियाशोल और गहनडीह के ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड की रावताड़ा पंचायत अंतर्गत रावताड़ा गांव के टोला खड़ियाशोल और गहनडीह के ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ को मांगपत्र सौंपा. ग्रामीणों ने कहा कि रावताड़ा के ग्राम प्रधान सुशील मार्डी आमजन के अधिकार का हनन कर रहे हैं. पत्र में कहा गया है कि खड़ियाशोल में हुई ग्रामसभा असंवैधानिक है. झारखंड पंचायती राज अधिनियम के अध्याय 2 ग्राम सभा की धारा 3 (111) के मुताबिक ग्राम सभा निष्पादन किया गया है. खड़ियाशोल गांव भौगोलिक रूप से अलग गांव है.
खड़ियाशोल में अलग प्रधान तीन पीढ़ीयों से है, जो पारंपरिक सामाजिक कार्यों का निष्पादन करता है. इसके पूर्व भी खड़ियाशोल के ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में योजना संबंधी कार्यों की ग्राम सभा की गयी है. अगल-बगल गांव के प्रधान यह प्रमाणित करेंगे कि खड़ियाशोल का प्रधान कौन है.
वर्ष 2016 में जल सहिया चयन के लिए रावताड़ा ग्राम सभा आयोजित हुई. इसमें खड़ियाशोल को वंचित रखा गया. खड़ियाशोल की ग्रामसभा को फर्जी करार देना जांच का विषय है. खड़ियाशोल वासियों के अधिकार और हितों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है. प्रतिलिपि उपायुक्त, एसडीओ, माझी परगना महाल के सचिव और अन्य पदाधिकारियों को प्रेषित की गयी है. आवेदन में रंजीत मार्डी, काली पदो हेंब्रम, लक्ष्मण मुर्मू, भगान मुर्मू, सूर्या मार्डी, श्याम मुर्मू, कारान टुडू, सरस्वती मार्डी, पानो टुडू, मायनो मार्डी, फूलमनी मुर्मू समेत 98 ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें