घाटशिला अनुमंडल. स्कूलों में हैंड वाश डे मना, निकली रैली
Advertisement
खाने से पहले व शौच के बाद हाथ धोने की शपथ
घाटशिला अनुमंडल. स्कूलों में हैंड वाश डे मना, निकली रैली गालूडीह : अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर शनिवार को धाधकीडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों ने जागरुकता रैली निकाली. इसका नेतृत्व स्कूल के एचएम तारापद धावड़िया, शिक्षक साजिद अहमद आदि कर रहे थे. रैली में छात्र-छात्राएं हाथों में स्वच्छता से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां लिए […]
गालूडीह : अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर शनिवार को धाधकीडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों ने जागरुकता रैली निकाली. इसका नेतृत्व स्कूल के एचएम तारापद धावड़िया, शिक्षक साजिद अहमद आदि कर रहे थे. रैली में छात्र-छात्राएं हाथों में स्वच्छता से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे. वहीं विद्यार्थी नारे लगा रहे थे-खाने से पहले व शौच के बाद हाथ धोयेंगे, बीमारियों को भगायेंगे. रैली के बाद विद्यालय परिसर में कार्यक्रम किए गये. इस मौके पर बच्चों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महुलिया पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह, उप मुखिया राजाराम गोप, एलएलएफ के आभा सिन्हा, ग्राशिस के अध्यक्ष मान सिंह सोरेन, एचएम तारापद धावडि़या, छात्रा पूजा मुंडा और दुर्गी मुर्मू ने अपने विचार रखे.
चाकुलिया : बच्चों ने जाना स्वच्छता का लाभ. चाकुलिया के मनोहर लाल मध्य विद्यालय में शनिवार को इंटरनेशनल हैंड वाशिंग डे (अंतराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस) मनाया गया. विद्यालय के 220 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया. विद्यालय के एचएम दिवाकर घटवारी ने सभी को हाथ धुला कर स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी. मौके पर शिक्षक पुलस रंजन महापात्रा, मोहिनी मोहन महतो, नारायण महतो, मनसा महतो, सरस्वती टुडू, मधुमिता महतो आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement