गहराता जा रहा है पुलिया निर्माण का विवाद
घाटशिला : घाटशिला के चुनूडीह में बीआरजीएफ से लगभग 90 लाख की लागत से बनने वाली पुलिया विवाद गहराने लगा है. सोमवार की रात में ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन को रुकवा दिया. वहीं मंगलवार को ग्रामीणों ने मिट्टी खुदाई करने वाले पोकलेन मशीन योजना स्थल से हटवा दिया.
मुखिया रतन मुमरू की पहल पर योजना स्थल पर मंगलवार को पोकलेन मशीन से पुलिया निर्माण के लिए मिट्टी की खुदाई की जा रही थी. ग्रामीणों को जानकारी मिलने के बाद वे योजना स्थल पर पहुंचे और पोकलेन मशीन हटवा दिया.
ग्रामीणों ने कहा कि जब तक मामले को लेकर बैठक नहीं होती है, तब तक पुलिया निर्माण कार्य ठप रहेगा. ग्रामीणों ने मुखिया के समक्ष प्रस्ताव रखा कि नौ फरवरी को हरि मंदिर में बैठक होगी. बैठक में ग्राम प्रधान, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि और पंचायत प्रतिनिधियों से भाग लेने की अपील की गयी है. बैठक में सहमति बनने के बाद पुलिया बनेगी.
मुखिया ने ग्रामीणों की बात सुनने के बाद योजना स्थल से पोकलेन हटवा दिया. उन्होंने कहा कि पुलिया निर्माण के लिए जहां से रास्ता निकाला जा रहा है. वह भूमि रामदास मुमरू और एक अन्य व्यक्ति की है. दोनों 12 फीट भूमि देने को तैयार हैं.
चुनूडीह के आगे हाथीजोबड़ा से जो सिंचाई विभाग की चहारदीवारी है. वहां से सड़क बनेगी. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिया बननी चाहिए. क्योंकि उन्हें बिन सड़क की 90 लाख की पुलिया की जरूरत नहीं है. जहां पुलिया बन रही है. वहां से एक बैलगाड़ी भी नहीं पार कर सकती है. इस मौके पर विजय पांडेय, लैला, जयदेव नमाता, सुरेन नमाता उपस्थित थे.